Last Updated on June 7, 2025 16:50, PM by
डोम्स इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 508.7 करोड़ रुपये रहा। करीब सभी प्रोडक्ट कैटेगरी की ग्रोथ अच्छी रही। कंपनी ने नई कैटेगरी भी बिजनेस में शामिल की। कंपनी को यूनिक्लैन के अधिग्रहण का भी फायदा मिला। हालांकि, एंप्लॉयीज कॉस्ट बढ़ने से एबिड्टा मार्जिन घटकर 17.3 फीसदी पर आ गया। अच्छी बात यह है कि डोम्स अपनी अलग पहचान बनाती नजर आ रही है। कंपनी ने बेबी हाइजिन और बैग्स पर फोकस बढ़ाया है, जिसका फायदा लंबी अवधि में नजर आएगा। कंपनी का फोकस मुनाफे के साथ ही इनोवेशन पर बना हुआ है।
Doms Industries के कोर स्टेशनरी सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 1,360 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम 3.5 फीसदी बढ़ा, जबकि रियलाइजेशन गेंस 3-3.5 फीसदी रहा। किट्स एंड कोंबोस सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिली। इससे पता चलता है कि प्री-पैक्ड स्कूल सॉल्यूशंस में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। ऑफिस सप्लायज से कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर बढ़कर दोगुना हो गया। इलमें पेन, मार्कर्स हाईलाइटर्स की क्षमता विस्तार का हाथ है।
डोम्स Amariz ब्रांड के तहत फाइन आर्ट प्रोडक्ट्स बेचती है, जिसकी ग्रोथ 50 फीसदी से ज्यादा रही। अभी डोम्स रोजाना 55 लाख पेंसिल का उत्पादन करती है। कंपनी ने सिलीगुड़ी की कंपनी Super Trades का अधिग्रहण किया है। इसकी कंपनी को पेपर स्टेशनरी सेगमेंट में अपनी स्थिति खासकर पूर्वी भारत के बाजारों में पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे कंपनी की कुल पेपर कैपेसिटी भी करीब 30 फीसदी बढ़ेगी। पहले सुपर ट्रेड्स रीजनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को सप्लाई करती थी। अब इसके प्रोडक्ट्स की सप्लाई पूरे देश में होगी।
Uniclan Healthcare का अधिग्रहण डोम्स ने FY24 में किया था। इसने चौथी तिमाही में रेवेन्यू में 48.1 करोड़ रुपये का योगदान किया है। डोम्स बैक-टू-स्कूल (BTS) सेगमेंट में भी उतर चुकी है। शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा रहा है। कंपनी ने लन्च बॉक्सेज और वाटर बोटल्स लॉन्च करने का भी प्लान बनाया है। इससे स्कूलों में क्रॉस-सेल की संभावना बढ़ेगी। FY25 में कंपनी ने अंबरगांव फैसिलिटी में 113 करोड़ रुपये इनवेस्ट किया है। इस प्लांट के इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक शुरू हो जाने की उम्मीद है। इससे पेंसिल, नोटबुक और राइटिंग इंस्टूमेंट्स की उत्पादन क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
Doms Industries के मैनेजमेंट ने FY26 में 18-20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है। अभी कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 52 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। कंपनी का फोकस एग्जिक्यूशन पर है। ब्रांड लगातार स्ट्रॉन्ग हो रहा है। कंपनी बैग्स, डायपर्स और वेट वाइप्स जैसे प्रोडेक्ट्स में उतर रही है, जो डायवर्सिफिकेशन के लिहाज से अच्छा है। 6 जून को कंपनी के शेयर 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 2,422 रुपये पर बंद हुए। बीते एक साल में शेयरों ने 27 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते छह महीनों में यह स्टॉक 17 फीसदी से ज्यादा टूटा है।
