Last Updated on June 7, 2025 14:04, PM by
Defence PSU Stocks: डिफेंस पीएसयू गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) पर बड़ी खबर है. वीकेंड में शेयर बाजार को दी जानकारी में सरकारी डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसने मरीन सिस्टम्स को बढ़ावा देने और क्रूज सेगमेंट में एंट्री करने के लिए स्वीडन और डेनमार्क की कंपनी के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं. शुक्रवार (6 जून) को डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) 4.69% गिरकर 3,246.90 रुपये प बंद हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 3 महीने में ही निवेशकों को 150% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
GRSE Updates
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने शनिवार (7 जून) को कहा कि उसने स्वीडन और डेनमार्क की आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल यात्रा के दौरान एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य अपनी समुद्री इंजीनियरिंग क्षमताओं को मजबूत करना और अभियान क्रूज़ जहाजों के क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
GRSE, जो मरीन इंजीनियरिंग उत्पादों की आपूर्ति में अपनी लंबे समय से स्थापित उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, ने स्वीडन की कंपनी Berg Propulsion के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. Berg Propulsion मरीन प्रोपलशन सिस्टम्स के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में एक ग्लोबल लीडर कंपनी है.
यह समझौता ज्ञापन (MoU) मरीन इक्विपमेंट मार्केट में GRSE के पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है. यह सहयोग दोनों संगठनों की सम्मिलित क्षमताओं और तकनीकी विशेषज्ञता का फायदा उठाएगा, विशेष रूप से प्रोपलशन से संबंधित उपकरणों और सिस्टमस् के निर्माण में. इसका मुख्य फोकस वर्तमान और भविष्य की सरकारी परियोजनाओं पर रहेगा
6 जून को GRSE ने डेनमार्क स्थित सनस्टोन (SunStone) कंपनी के साथ एक और समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया. सनस्टोन अभियान क्रूज जहाजों की अग्रणी प्रदाता है. यह समझौता इस प्रकार के जहाजों के डिजाइन और विकास में भविष्य में सहयोग की आधारशिला रखता है.
GRSE Share Price
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defnece PSU Stocks) का 52 वीक हाई 3,528 रुपये है और लो 1,180.10 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 37,193.89 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 8% और 2 हफ्ते में 17% तक बढ़ चुका है. जबकि बीते एक महीने में स्टॉक में 77% और 3 महीने में 150% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. इस साल शेयर में अब तक 97% का उछाल आया है. पिछले 2 साल में डिफेंस स्टॉक ने 538%, 3 साल में 1220% और 5 साल में 2002% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.