Last Updated on June 7, 2025 15:00, PM by
9 जून से शुरू हो रहा सप्ताह शेयर बाजार की कई कंपनियों के लिए काफी ईवेंटफुल रहने वाला है। नए सप्ताह में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, जिनमें Asian Paints, अदाणी ग्रुप की कंपनियां, टाटा एलेक्सी, Indian Bank, Tata Chemicals समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा एक कंपनी का शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेगा, वहीं 2 कंपनियों के शेयर एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। इन कॉरपोरेट एक्शंस के चलते शेयरों की कीमत प्रभावित हो सकती है। आइए जानते हैं 9-13 जून 2025 के बीच के प्रमुख कॉरपोरेट एक्शंस
डिविडेंड देने वाली कंपनियां
Nelco Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 2.20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
एक्स-डिविडेंड ट्रेड वाले शेयर
Asian Paints Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 20.55 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटेगी। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 5.15 रुपये का अंतरिम और 28.15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Indian Bank वित्त वर्ष 2025 के लिए 16.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 12 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 के लिए 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Tata Investment Corporation Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 27 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
एक्स-स्प्लिट ट्रेड वाले शेयर
वेसुवियस इंडिया लिमिटेड: 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटेगा।
एक्स-डिविडेंड ट्रेड वाले शेयर
Tata Elxsi Ltd 75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 70 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Avantel Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी इसने इतने ही रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
एक्स-बोनस ट्रेड वाले शेयर
वीटीएम लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
एक्स-स्प्लिट ट्रेड वाले शेयर
मुरे ऑर्गनाइजर लिमिटेड: 2 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूटेगा।
ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांट रही है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिला था।
JK Lakshmi Cement Ltd का शेयर 6.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाला है। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 2 रुपये का अंतरिम और 4.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Tata Chemicals Ltd का शेयर वित्त वर्ष 2025 के लिए 11 रुपये के फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Trent Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 3.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिला था।
Swastik Safe Deposit & Investments Ltd का शेयर 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।
ACC Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 7.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी इतना ही डिविडेंड मिला था।
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के डिविडेंड: Adani Enterprises के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। Adani Ports and Special Economic Zone 7 रुपये, Ambuja Cements 2 रुपये और Adani Total Gas 0.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है।
Apcotex Industries Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये का अंतरिम और 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।
BCPL Railway Infrastructure Ltd के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है।
Canara Bank 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने जा रहा है। वित्त वर्ष 2024 के लिए बैंक ने 3.22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
DAM Capital Advisors Ltd के शेयरहोल्डर्स को 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड वित्त वर्ष 2025 के लिए मिलेगा।
Eimco Elecon (India) Ltd ने 5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
Elecon Engineering Company Ltd वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। कंपनी इससे पहले 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये का अंतरिम और 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।
