Markets

40% तक बढ़ सकता है यह स्मॉलकैप मेटल शेयर, भाव 100 रुपये के पास, SBI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव

40% तक बढ़ सकता है यह स्मॉलकैप मेटल शेयर, भाव 100 रुपये के पास, SBI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव

Last Updated on June 7, 2025 9:44, AM by

Metal Stocks to BUY: मेटल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा RBI के रेपो रेट में कटौती के फैसले से इस स्टॉक्स को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ। RBI ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया। इस ऐलान ने रियल एस्टेट और मेटल कंपनियों के लिए ट्रिगर का काम किया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

वहीं SBI सिक्योरिटीज ने कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों और मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए इसे खरीदने की सिफारिश की है। SBI सिक्योरिटीज ने हाई-टेक पाइप्स के शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए 138 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह गुरुवार के बंद भाव से शेयर में करीब 40 फीसदी तेजी का अनुमान है।

SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के पास स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं हैं। इसके कैपेसिटी में लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके FY23 में 0.6 MTPA की क्षमता से बढ़कर मौजूदा वित्त वर्ष में 1 MTPA तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा जेनरिक से वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स की ओर शिफ्ट, सोलर टॉर्क ट्यूब्स, कलर कोटेड रूफिंग शीट्स जैसे नए प्रोडक्ट्स की एंट्री और स्टील की मजबूत डिमांड से भी इस शेयर को सपोर्ट मिलेगा।

 

हाई-टेक पाइप्स का वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में शु्द्ध मुनाफा 59% बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11.12 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 733.75 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 680.75 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 66% बढ़कर 72.95 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में यह 43.93 करोड़ रुपये रहा था। रेवेन्यू 14% बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में 2,699 करोड़ रुपये था

शेयर का प्रदर्शन

हाई-टेक पाइप्स के शेयर शुक्रवार 6 जून को एनएसई पर 6.60 फीसदी की बढ़त के साथ 102.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों का भाव करीब 35 फीसदी तक गिर चुका है। इस शेयर का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,081.85 करोड़ रुपये है।

कंपनी प्रोफाइल

Hi-Tech Pipes देश की प्रमुख स्टील पाइप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। इसके पास उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में कुल 6 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनकी कुल सालाना क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top