Markets

Bajaj Finserv की प्रमोटर कंपनियां 1.58% हिस्सेदारी बेचेंगी, 4750 करोड़ में होगी डील

Bajaj Finserv की प्रमोटर कंपनियां 1.58% हिस्सेदारी बेचेंगी, 4750 करोड़ में होगी डील

Last Updated on June 5, 2025 20:01, PM by Pawan

बजाज फिनसर्व की प्रमोटर कंपनियां अपनी 1.58 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही हैं। यह ट्रांजेक्शन ब्लॉक डील के जरिए होगा, जो करीब 4,750 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया है। अभी बजाज फिनसर्व में प्रमोटर कंपनियों की हिस्सेदारी 60.64 फीसदी है।

प्रति शेयर 1880 रुपये प्राइस तय

इस बारे में जानकारी देने वाले सूत्रों में से एक ने कहा, “प्रमोटर्स की कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अतिरिक्त करीब 1,080 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने का विकल्प है। अगर इस विकल्प का इस्तेमाल होता है तो ब्लॉक डील की कुल साइज बढ़कर करीब 5,830 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।” इस डील के लिए प्रति शेयर 1,880 रुपये का फ्लोर प्राइस रखा गया है। यह 5 जून को बजाज फिनसर्व के शेयरों के बंद भाव से 3.3 फीसदी का डिस्काउंट है।

 

बजाज फिनसर्व के शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न

  1. कोटक महिंद्रा कैपिटल इस डील में सहयोग कर रही है। बीते छह महीनों में Bajaj Finserv के शेयरों की कीमतें 18.3 फीसदी चढ़ी हैं। बीते एक साल में शेयर 28 फीसदी चढ़े हैं। इस बारे में बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा कैपिटल को मनीकंट्रोल की तरफ से भेजे ईमेल के जवाब नहीं आए।

बजाज फिनसर्व ज्वाइंट इंश्योरेंस वेंचर्स में पार्टनर की हिस्सेदारी खरीदेगा

बजाज फिनसर्व ने 17 मार्च को कहा था कि उसने ज्वाइंट इंश्योरेंस वेंचर बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस और बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस में अलांयस एसई की पूरी 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्लान को मंजूरी दे दी है। इस 26 हिस्सेदारी को खरीदने के लिए क्रमश: 13,780 करोड़ और 10,400 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top