Markets

शेयर बाजार में RBI बैठक के नतीजों से पहले उछाल, सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए

शेयर बाजार में RBI बैठक के नतीजों से पहले उछाल, सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए

Last Updated on June 5, 2025 15:56, PM by

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 5 जून को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 444 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। यह तेजी आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजों से ठीक पहले आई है। आरबीआई कल 6 जून को अपने बैठक के नतीजों का ऐलान करेगी। शेयर बाजार उम्मीद है कि आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान कर सकते हैं। ब्याज दरों में इस कटौती की उम्मीद से रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी रहे। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 2.37 लाख करोड़ का फायदा हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी रौनक छाई रही। बीएसई का मिडैकप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.55% बढ़कर 81,442.04 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 130.70 अंक या 0.53% की तेजी के साथ 24,750.90 के स्तर पर पहुंच गया।

निवेशकों ने ₹2.37 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 जून को बढ़कर 447.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 4 जून को 445.20 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

 

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 4.66 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर 1.12 फीसदी से लेकर 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयरों में 0.48 फीसदी से लेकर 0.94% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,263 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,129 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,263 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,714 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 152 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 109 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 36 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex233f

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top