Markets

BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹537 करोड़ के नए ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹537 करोड़ के नए ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

Last Updated on June 4, 2025 22:05, PM by Pawan

BEL Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 16 मई 2025 के बाद से अब तक ₹537 करोड़ के ताजा ऑर्डर मिले हैं। इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स में कम्युनिकेशन उपकरण, एडवांस शिपबोर्न कॉम्पोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड्स, स्पेयर पार्ट्स, टेस्ट रिग्स और इससे जुड़ी सेवाएं शामिल हैं। नवरत्न कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को दी।

BEL ने कहा कि ये ऑर्डर BEL के डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे। साथ ही, इन नए ऑर्डर से कंपनी की रणनीतिक और ऑपरेशनल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की पकड़ को और मजबूत होगी।

मजबूत ऑर्डर बुक और तगड़ा मुनाफा

BEL की ऑर्डर बुक 1 अप्रैल 2025 तक ₹71,650 करोड़ की थी, जो भविष्य में कंपनी की मजबूत एक्जीक्यूशन विजिबिलिटी को बताती है।

कंपनी ने नए ऑर्डर की जानकारी ऐसे समय पर दी है, जब कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4 FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है। BEL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार 18.4% बढ़कर ₹2,127 करोड़ पहुंच गया। यह CNBC-TV18 के ₹1,813 करोड़ के अनुमान से काफी अधिक है।

डिफेंस कंपनी Q4 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹9,149.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 6.8% ज्यादा है।

शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

BEL के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹0.90 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

BEL का शेयर बुधवार को BSE पर 1.22% बढ़कर ₹390.60 पर बंद हुआ। बीते 1 महीने के दौरान शेयरों में 23.82% की तेजी आई है। वहीं, बीते एक साल में स्टॉक ने 52.85% का रिटर्न दिया है।

BEL पर ब्रोकरेज फर्मों की राय

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर एनालिस्ट्स का रुझान काफी सकारात्मक है। कंपनी को कवर करने वाले 28 में से 25 एनालिस्ट्स ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि सिर्फ दो एनालिस्ट्स ने ‘सेल’ की सिफारिश की है।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने BEL को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। दूसरी ओर, घरेलू ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 260 रुपये रखा है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top