Uncategorized

सिविल कन्स्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹2,211 करोड़ के नए ऑर्डर, पैसा लगाया है तो जान लें ब्रोकरेज की राय

सिविल कन्स्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹2,211 करोड़ के नए ऑर्डर, पैसा लगाया है तो जान लें ब्रोकरेज की राय

Last Updated on June 4, 2025 21:40, PM by Pawan

KEC International Share Price: सिविल कन्स्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी KEC International को ₹2,211 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी के शेयर में हल्की बढ़त देखी गई और यह ₹880.45 (+1.17%) पर बंद हुआ. यह ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और केबल जैसे कारोबारों में मिले हैं.

कहां से मिले नए ऑर्डर?

Transmission & Distribution (T&D) सेक्टर में कंपनी को सऊदी अरब में 380 kV ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का डिज़ाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन का प्रोजेक्ट मिला है. अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई का ऑर्डर भी है.

Oil & Gas Pipelines में अफ्रीका में एक नया टर्मिनल स्टेशन प्रोजेक्ट, जहां पहले से पाइपलाइन का काम चल रहा है. वहीं, Cables सेगमेंट में भारत और विदेशी बाजारों में केबल सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है.

KEC एक ग्लोबल EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जो RPG Group की प्रमुख कंपनी भी है. कंपनी 110 से ज्यादा देशों में काम कर रही है.

KEC International पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

Motilal Oswal का कहना है कि कंपनी को T&D और सिविल सेगमेंट में अच्छे मौके मिल रहे हैं. इंडस्ट्रियल सेगमेंट थोड़ा धीमा चल रहा है, लेकिन कंपनी रिटर्न बेहतर करने और वर्किंग कैपिटल साइकिल कम करने पर फोकस कर रही है. उन्होंने टारगेट प्राइस ₹940 दिया है और स्टॉक पर “Neutral” रेटिंग बनाए रखी है. वहीं, AMP Broking ने कहा कि KEC का फोकस अब हर सेगमेंट में ग्रोथ पर है, खासकर डोमेस्टिक T&D और सिविल बिजनेस में.

कंपनी का FY26 तक ₹30,000 करोड़ के ऑर्डर आने का अनुमान है. 15% रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है. ऑपरेटिंग मार्जिन को FY26 में 8–8.5% और FY27 में 9% से ऊपर ले जाने की योजना है. वर्किंग कैपिटल (NWC) डेज़ को FY25 के 122 से घटाकर 100 से कम करने की तैयारी है. AMP ने भी कंपनी को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है, लेकिन हाई वैल्यूएशन के चलते उन्होंने “HOLD” रेटिंग के साथ ₹919 का टारगेट प्राइस रखा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top