Markets

GRSE Shares: डिफेंस शेयर में 10% की तूफानी तेजी, नॉर्वे से मिला बड़ा ऑर्डर, मार्च से अब तक 194% चढ़ा भाव

GRSE Shares: डिफेंस शेयर में 10% की तूफानी तेजी, नॉर्वे से मिला बड़ा ऑर्डर, मार्च से अब तक 194% चढ़ा भाव

Last Updated on June 4, 2025 15:16, PM by Pawan

GRSE Stock Price: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में आज 4 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा और इसने 3,465.50 रुपये का नया 52-वीक हाई बना लिया। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयरों में यह उछाल, नॉर्वे की एक कंपनी कोंग्सबर्ग (Kongsberg) से मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में मार्च 2025 के निचले स्तर से अब तक 194% की भारी तेजी आ चुकी है। यह लागातर चौथे महीने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

भारत को मिलेगा पहला स्वदेशी पोलर रिसर्च वेसल

GRSE और कोंग्सबर्ग के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के मुताबिक, भारत अब अपना पहला स्वदेशी पोलर रिसर्च वेसल (PRV) बनाने जा रहा है। यह वेसल, नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCOPR) की जरूरतों को पूरा करेगा। GRSE के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह साझेदारी भारत के शिपबिल्डिंग सेक्टर के लिए एक मील का पत्थर है, जो मेक इन इंडिया कार्यक्रम को भी मजबूती देगी।”

GRSE का स्टॉक प्रदर्शन

 

GRSE के शेयर बुधवार 4 जून को बीएसई पर 3,184 के भाव पर खुला, जो इसके पिछले बंद 3,149.90 रुपये से ऊपर था। इसके बाद यह और चढ़कर 3,464.85 रुपये तक पहुंच गया, जो लगभग 9.99% की उछाल दिखाता है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में आई हालिया तेजी के पीछे एक अहम वजह “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद डिफेंस शेयरों में आई मजबूती भी रही। इस साल अब तक इसके शेयर करीब 104% चढ़े हैं, जबकि पिछले तीन महीनों में इसने 168% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

आनंद राठी ब्रोकर्स के सीनियर टेक्निकल रिसर्च मैनेजर जिगर एस पटेल के मुताबिक, “GRSE का शेयर मौजूदा स्तर पर ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। मार्च के निचले स्तर 1,185 रुपये से अब तक यह लगभग 192% चढ़ चुका है।”

वित्तीय प्रदर्शन शानदार

वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में GRSE ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में दोगुने से भी अधिक बढ़कर 244 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 111.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 62 फीसदी बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान 145% बढ़कर ₹220.95 करोड़ हो गया। जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 8.9% से बढ़कर 13.5% तक पहुंच गया।

GRSE के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹4.9 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसे अभी AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है। GRSE के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हरी पीआर ने कहा, “हमें लगातार मजबूत वित्तीय नतीजे देने की खुशी है। हमारे पास मजबूत ऑर्डर बुक, परियोजनाओं का कुशल एग्जिक्यूशन और डिफेंस व कमर्शियल शिपबिल्डिंग में बढ़ती भागीदारी है। मुझे इस साल और भी बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है।”

निफ्टी को पछाड़ा

पिछले एक महीने में GRSE के शेयरों में 60% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान Nifty 50 इंडेक्स में सिर्फ 0.3% की बढ़त दर्ज की गई।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top