Uncategorized

Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में तेजी, क्या इसका भारतीय बाजार पर दिखेगा असर? | Zee Business

Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में तेजी, क्या इसका भारतीय बाजार पर दिखेगा असर? | Zee Business

Last Updated on June 4, 2025 11:36, AM by

 

अमेरिकी बाजारों ने सुस्त शुरुआत के बाद जबरदस्त रिकवरी दिखाई और चौथे दिन भी मजबूती के साथ बंद हुए. डाओ जोंस में डबल सेंचुरी यानी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, जबकि नैस्डैक करीब 150 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. इसका असर आज सुबह एशियाई बाजारों में भी दिखा. GIFT निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है.

कमोडिटी मार्केट का क्या है हाल?

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो सोने और चांदी में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. ग्लोबल मार्केट में सोना एक महीने की ऊंचाई से गिरकर 3,380 डॉलर के पास आ गया है. इसमें करीब 15 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में भी सोना 200 रुपए गिरकर 97,700 के करीब पहुंच गया. वहीं, चांदी में हल्की मजबूती रही और यह 200 रुपए की तेजी के साथ 1 लाख रुपए के ऊपर कायम है. कच्चे तेल की कीमतों में 1.5% की तेजी आई है और यह फिर से 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है.

आज होगी बड़ी ब्लॉक डील्स

शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील्स का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. ABFRL में 80 रुपए के फ्लोर प्राइस पर करीब 600 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. इसके अलावा Tata Technologies में 745 रुपए के भाव पर 635 करोड़ की हिस्सेदारी बिक सकती है. Alkem Labs में भी 4,850 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 825 करोड़ की डील और Indegene में 1,420 करोड़ रुपए की बड़ी डील हो सकती है.

देशी निवेशकों का भरोसा बाजार पर लगातार बना हुआ है. घरेलू फंड्स ने लगातार 11वें दिन भी खरीदारी की और मंगलवार को 5,900 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. दूसरी ओर, विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने बाजार में भारी बिकवाली की और 8,000 करोड़ रुपए की निकासी की.

IPO फ्रंट पर भी बड़ी खबर

आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इसका नतीजा शुक्रवार को आएगा, जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा. बाजार की नजर इस फैसले पर टिकी रहेगी. IPO फ्रंट पर भी बड़ी खबर आई है. HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services को IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 12,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top