Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Last Updated on June 4, 2025 11:37, AM by

Top 20 Stocks Today- बाजार में आज ब्लॉक डील्स की भरमार होगी। अल्केम की प्रमोटर जयंती सिन्हा 825 करोड़ रुपये में 1.42% हिस्सा बेच सकती हैं। तीन परसेंट डिस्काउंट पर सौदा संभव है। वहीं टाटा टेक में TPG RISE करीब 2% से ज्यादा हिस्सा बेच सकता है। तीन परसेंट डिस्काउंट पर 634 करोड़ की डील संभव है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Alkem Laboratories और Asian Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

डील के जरिए CA 10.2% हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील की साइज 1,420 करोड़ रुपये संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 580 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 6.4% डिस्काउंट पर डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए कोटक और IIFL ब्रोकर हो सकते हैं

 

2) ADITYA BIRLA FASHION & RETAIL (RED)

Flipkart पूरी 6% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज 600 करोड़ रुपये संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 80 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 7% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है। ब्लॉक डील के लिए Goldman Sachs ब्रोकर हो सकता है

3) TATA TECHNOLOGIES (RED)

कंपनी में आज 634 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। TPG Rise 2.1% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 744.5 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है

4) ALKEM LABORATORIES (RED)

कंपनी में आज 825 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर जयंती सिन्हा 1.42% हिस्सा बेच सकती हैं। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4,850 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है। ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर Axis Capital हो सकता है

कई फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद

वीरेंद्र कुमार की टीम

ये शेयर बैंकिंग स्पेस में मजबूत शेयर है। इसमें 207 पर मजबूत ब्रेकआउट दिखा है जो कि अब सपोर्ट के रूप में काम करेगा

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला। शेयर में 2240 का लेवल टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

3. AU SMALL FINANCE (GREEN)

शेयर 741-750 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

कैपिटल मार्केट सेगमेंट में सबसे मजबूत शेयर है। इसमें 4141 का लेवल शेयर के लिए क्रिटिकल सपोर्ट है

5. CONTAINER CORPORATION (GREEN)

शेयर में कल मजबूत रिवर्सल देखने को मिला। शेयर कल 200DEMA के ऊपर बंद

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top