Uncategorized

Stocks to Buy: आज CDSL और YES Bank समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल

Stocks to Buy: आज CDSL और YES Bank समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल

Last Updated on June 3, 2025 7:52, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट आई थी। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों के सतर्क अपनाने से ऐसा हुआ था। ग्लोबल ट्रेड को लेकर ताजा चिंता से दुनिया के अन्य बाजारों में गिरावट का रुख रहा था। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा था। इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध, ब्रेंट क्रूड के दाम में तेज बढ़ोतरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स एक समय 796.75 अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार आया। अंत में यह 77.26 अंक के नुकसान के साथ 81,373.75 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 34.10 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,716.60 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 224.55 अंक टूट गया था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी ओर फायदे में रहने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल थीं।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें AstraZeneca Pharma, CDSL, YES Bank, Sterling & Wilson Renewable Energy, Karur Vysya Bank, Brigade Enterprises और Reliance Power हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Niva Bupa Health Insurance, MMTC, ITI Ltd, Inox Wind, Sai Life Science, FSN E-Comm (Nykaa) और Swan Energy के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top