Last Updated on June 2, 2025 22:05, PM by Pawan
Frontier Springs Order News: ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट सेक्टर की फ्रंटियर स्प्रिंग्स (Frontier Springs) ने बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से बड़ा ऑर्डर मिला है. सोमवार (2 जून) को शेयर 5.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3544.20 रुपये पर बंद हुआ है.
Frontier Springs Order Details
रेगुलेटरी फाइलिंग में Frontier Springs ने कहा, हमारी कंपनी को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से एयर स्प्रिंग्स असेंबली के लिए कुल 92.6 करोड़ रुपये (GST सहित) के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने कहा कि ये ऑर्डर भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए एक विश्वसनीय सप्लायर के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करते हैं और आने वाली तिमाहियों में इनके पूरा होने की उम्मीद है.’.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Frontier Springs: क्या करती है कंपनी?
Frontier Springs भारतीय रेलवे के लिए स्प्रिंग्स का निर्माण करती है. कंपनी के प्रोडक्ट का लगभग 90ज्ञ भारतीय रेलवे को आपूर्ति किया जाता है, लेकिन यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी उत्पादन कर रही है. इसने ऑटोमोबाइल और रेलवे के लिए लीफ स्प्रिंग्स और लेमिनेटेड बियरिंग स्प्रिंग्स के उत्पादन के साथ शुरुआत की थी.
Frontier Springs Q4 Results
वित्त वर्ष 2025 में मार्च तिमाही में Frontier Springs का मुनाफा 131 फीसदी बढ़कर 11.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5.05 करोड़ रुपये था. Q4FY25 में बिक्री 58.77 फीसदी बढ़कर 70.08 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इस तिमाही में 44.14 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 7 Stocks रेस के लिए तैयार, पोजिशन लेकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई
पूरे वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में 166.82% बढ़कर 34.66 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान यह 12.99 करोड़ रुपये था. मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में बिक्री 70.84% बढ़कर 231.34 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान यह 135.41 करोड़ रुपये थी.
Frontier Springs Share Price
Frontier Springs स्टॉक का 52 वीक हाई 3,906.35 रुपये है, जो इसने 30 मई 2025 को बनाया है. वहीं, 52 वीक लो 1,365 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,395.89 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 15%, 2 हफ्ते में 41% और 1 महीने में 60% से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि पिछले 3 महीने में इसने 98% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस साल शेयर में अब तकर 58.62% की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर में 138%, 2 साल में 744%, 3 साल में 1096%, 5 साल में 1549% और बीते 10 साल में 13,744% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.