Markets

ब्लॉक डील में Niva Bupa Health Insurance के 56.3 लाख शेयर बिके, कीमत 11% तक लुढ़की

ब्लॉक डील में Niva Bupa Health Insurance के 56.3 लाख शेयर बिके, कीमत 11% तक लुढ़की

Last Updated on June 2, 2025 13:07, PM by Pawan

Niva Bupa Health Insurance Stock Price: सोमवार, 2 जून को एक ब्लॉक डील में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के लगभग 56.3 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस बिक्री की वैल्यू 391 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके चलते BSE पर शेयर की कीमत शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक टूटकर 82 रुपये पर आ गई। कंपनी का मार्केट कैप 15200 करोड़ रुपये है। शेयर किसने बेचे हैं, इसे लेकर लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी नहीं है। लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया था कि Fettle Tone और कृष्णन रामचंद्र, कंपनी में 7.2 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

ऐसे में कयास यही हैं कि ब्लॉक डील के तहत सेलर यही दोनों हैं। लेन-देन के लिए ब्लॉक साइज के लगभग 1,082 करोड़ रुपये होने का अनुमान जताया गया था। टर्म शीट के अनुसार, लेन-देन के लिए इंडीकेटिव ऑफर प्राइस 82 रुपये था। ICICI सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस लेन-देन पर काम करने वाले इनवेस्टमेंट बैंक हैं।

नवंबर 2024 में हुई थी लिस्ट

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर BSE, NSE पर 14 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। इसका पब्लिक इश्यू 1.9 गुना भरा था। शेयर ने BSE पर अभी तक 109.41 रुपये का रिकॉर्ड हाई और 61.01 रुपये का रिकॉर्ड लो देखा है। शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत उछला है। कंपनी में ब्रिटिश कंपनी बूपा के पास 55.98 प्रतिशत हिस्सेदारी और True North के पास Fettle Tone LLP के जरिए 17.47 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अप्रैल में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया था। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। शेयर पर कवरेज करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से 4 ने “बाय” रेटिंग और एक ने “होल्ड” रेटिंग दी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top