Markets

इन 3 शेयरों में मिल सकता है 21% तक रिटर्न, ICICI सिक्योरिटीज ने दी ‘buy’ की सलाह

इन 3 शेयरों में मिल सकता है 21% तक रिटर्न, ICICI सिक्योरिटीज ने दी ‘buy’ की सलाह

Last Updated on May 31, 2025 21:54, PM by Pawan

Stocks to Buy: दलाल स्ट्रीट पर तिमाही नतीजों का जारी है। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने हाल ही में तीन शेयरों को उनके मार्ट तिमाही के नतीजों के बाद खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल, वैरोक इंजीनियरिंग और सुजलॉन एनर्जी के शेयर शामिल है। आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)

ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को ICICI सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसके लिए 185 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शुक्रवार के बंद भाव 152.70 रुपये से करीब 21 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने प्रीमियाइजेशन आधारित ग्रोथ और क्रॉस-सेलिंग के जरिए इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा है, जिसके चलते वह उस पर बुलिश है।

2. वैरोक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering)

 

ICICI सिक्योरिटीज ने वैरोक इंजीनियरिंग के शेयरों को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 610 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार 30 मई को कारोबार के दौरान वैरोक के शेयरों में 7% तक की छलांग देखने को मिली थी। अभी भी ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस इसके 529 रुपये के मौजूदा भाव से करीब 15.3 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है।

3. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी का मार्च तिमाही का नतीजा शानदार रहा है। कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 73 फीसदी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 74 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को ‘buy’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 76 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार 30 मई को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 9.06 फीसदी की तेजी के साथ 71.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। अभी भी ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस इस भाव से करीब 6.5 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है।

 

डिस्क्लेमरः llएक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top