Uncategorized

PLI scheme : सरकार बढ़ा सकती है सौर मॉड्यूल प्रोजेक्टस के लिए पीएलआई स्कीम की समय सीमा

PLI scheme : सरकार बढ़ा सकती है सौर मॉड्यूल प्रोजेक्टस के लिए पीएलआई स्कीम की समय सीमा

PLI scheme deadline : मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सरकार उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत सौर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल उत्पादन इकाई स्थापित करने वाली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के लिए समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। PLI के लिए चुनी गई कंपनियों को अप्रैल 2026 तक अपनी इंटीग्रेटेड या आंशिक रूप से इंटीग्रेटेड सौर मॉड्यूल इकाईयों को चालू करना था। हालांकि, इस मामले में वास्तविक प्रगति केवल 20 फीसदी ही हुई है। मनीकंट्रोल के पास उपलब्ध मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) के आंकड़ों से पता चलता है कि 130.7 गीगावाट क्षमता में से सिर्फ 25.5 गीगावाट क्षमता ही शुरु हो पाई है। इस योजना के मुताबिक प्रोत्साहन राशि प्रोजोक्ट्स के चालू होने के बाद पांच वर्ष की अवधि में वितरित की जानी थी।

चीनी तकनीशियनों के लिए वीज़ा संबंधी दिक्कतें,सप्लाई चेन में परेशानी तथा धीमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के कारण सौर मॉड्यूलों के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो गई है। इसकी वजह से सरकार इसकी समय सीमा में विस्तार कर सकती है

भारत की कुल सौर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता लगभग 90 गीगावाट है। इसमें से 17.5 गीगावाट PLI योजना के तहत आता है। इसी तरह, देश में अब 25 गीगावाट की सौर सेल उत्पादन क्षमता है, जिसमें से 6 गीगावाट PLI के तहत विकसित किया गया है।

MNRE के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि MNRE, PLI स्कीम की समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसे एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा या केस-टू-केस आधार पर नई समय सीमा तय की जाएगी, इस पर अभी फैसला होना बाकी है। इसके अलावा, एक बार जब ये तौर-तरीके तय हो जाएंगे, तो MNRE को उद्योग संवर्धन विभाग ((DPIIT) को प्रस्ताव भेजना होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top