Uncategorized

Trump Tariffs: स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ डबल, तो एक डील पर ट्रंप के बदले सुर

Trump Tariffs:  स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ डबल, तो एक डील पर ट्रंप के बदले सुर

Last Updated on May 31, 2025 21:56, PM by Pawan

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ डबल करेंगे। दोगुना होने के बाद इन दोनों मेटल्स पर टैरिफ 25 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा और ट्रंप के ऐलान के मुताबिक बड़ी हुई दरें अगले हफ्ते से प्रभावी होंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह ऐलान अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में स्थित एक स्टील प्लांट में वर्कर्स को संबोधित करते हुए कही। स्टील प्लांट में ब्लू कॉलर वर्कर्स के सामने उन्होंने स्टील पर टैरिफ डबल करने का ऐलान किया लेकिन थोड़ी ही देर बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर उन्होंने एल्यूमिनियम पर उन्होंने 4 जून से टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया।

जापान की स्टील कंपनी के साथ साझेदारी लेकिन कंट्रोल अमेरिका का

शुक्रवार को ट्रंप ने यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन स्टील के बीच तय योजना के तहत साझेदारी की भी बात कही, लेकिन साथ ही इस सौदे पर कुछ नया खुलासा भी किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी स्टील निर्माता और निप्पॉन स्टील के बीच हाल ही में हुई साझेदारी के बावजूद यूएस स्टील पर अमेरिका का ही नियंत्रण बना रहेगा। हालांकि अभी इस सौदे को मंजूरी मिली नहीं है। ट्रंप ने कहा कि कंपनी की जॉब आउटसोर्सिंग से किसी की नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि निप्पॉन के साथ सौदे से कम से कम 70,000 नौकरियां पैदा होंगी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में $1400 करोड़ डॉलर का इजाफा होगा।

 

क्या है US Steel और Nippon Steel का सौदा, पहले ट्रंप ने किया था विरोध

ट्रंप इस समय यूएस स्टील और निप्पन स्टील के जिस सौदे को लेकर बात कर रहे हैं, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इसका उन्होंने विरोध किया था। हालांकि राष्ट्रपति बनते ही उनके सुर बदल गए और कहा कि वह किसी रूप में निवेश के पक्ष में हैं। ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में कहा कि योजना के तहत निप्पन अमेरिकी प्लांट में स्टील का उत्पादन बढ़ाने के लिए $2.2 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके अलावा $7 अरब से स्टील मिल को नया बनाया जाएगा, अयस्कों का खनन बढ़ाया जाएगा और फैसिलिटीज तैयार की जाएंगी। बता दें कि निप्पॉन स्टील को करीब $1490 करोड़ में यूएस स्टील की के प्रस्ताव पर अमेरिका की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के विरोध का सामना करना पड़ा था और तत्कालीन राष्ट्रपति जो बिडेन ने पद छोड़ने से कुछ समय पहले राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर इस सौदे को रोक दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना कि यूएस स्टील अमेरिकी ही रहेगी और इसका मुख्यालय पिट्सबर्ग में ही रहेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top