Last Updated on May 31, 2025 9:19, AM by Pawan
Voda Idea Q4 Result: कर्ज के बोझ से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के लिए मार्च तिमाही में कुछ मायनों में अच्छी रही क्योंकि कंपनी का शुद्ध घाटा गिरकर ₹7,166.1 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने 30 मई की आधी रात के लगभग एक्सचेंज फाइलिंग में वित्तीय सेहत का आंकड़ा जारी किया। इसके अलावा कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि बोर्ड ने ₹20000 करोड़ तक के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिस पर अभी शेयरहोल्डर्स की और नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है।।
Voda Idea के कारोबारी नतीजे की खास बातें
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर वोडा आइडिया का कंसालिडेटेड लेवल पर शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹7,665.9 करोड़ से गिरकर ₹7,166.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 3.8% उछलकर ₹₹11,013.5 करोड़ पर पहुंच गया।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)