Last Updated on May 31, 2025 21:55, PM by Pawan
इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील तीन महीने बाद कैंसिल हो जाएगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने 30 मई (शुक्रवार) को कहा कि इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज ड्यूरेशन को आखिरी बार सिर्फ तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद इसे बढ़ाया नहीं जाएगा।
साथ ही DGCA ने इंडिगो से टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज एग्रीमेंट खत्म करने को भी कहा है। दरअसल, भारत से युद्ध की स्थिति के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था।
जिसके बाद से तुर्किये का देश में लगातार बॉयकॉट हो रहा है। इस बीच सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील भी की गई थी।
इस वजह से ही DGCA ने लीज एक्सटेंशन को सिर्फ तीन महीने के लिए ही बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, इंडिगो ने DGCA से टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज को छह महीने के लिए बढ़ाने की अपील की थी।
इंडिगो टर्किश एयरलाइंस से लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट के साथ इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें ऑपरेट करती है। वहीं इन दोनों एयरक्राफ्ट में 500 से ज्यादा सीटें हैं।
इतना ही नहीं इंडिगो टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर पार्टनरशिप के जरिए यूरोप और अमेरिका में 40 से ज्यादा पॉइंट्स पर कोडशेयर सीटें भी प्रोवाइड करती है।
DGCA ने कहा, ‘इंडिगो वर्तमान में टर्किश एयरलाइन से डैम्प लीज के तहत दो B777-300ER एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर रही है, जिसकी अनुमति 31 मई तक थी। इंडिगो ने इसे छह महीने के लिए और बढ़ाने का अनुरोध किया, जिस पर सहमति नहीं बनी है।’
DGCA ने आगे कहा, ‘हालांकि, इन फ्लाइट्स को तुरंत बंद करने के कारण पैसेंजर्स को होने वाली असुविधा से बचने के लिए इंडिगो को इन डैम्प लीज्ड एयरक्राफ्ट के लिए 31.08.2025 तक तीन महीने का वन-टाइम लास्ट और फाइनल एक्सटेंशन दिया गया है।
यह एक्सटेंशन इंडिगो के इस कमिटमेंट पर बेस्ड है कि एयरलाइन इस एक्सटेंशन पीरियड के भीतर ही टर्किश एयरलाइन के साथ डैम्प लीज को खत्म कर देगी और इन ऑपरेशन के लिए कोई और एक्सटेंशन नहीं मांगेगी।’
इससे पहले इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा था कि कंपनी वेट लीजिंग से जुड़े सभी सरकारी नियमों का पालन करेगी, क्योंकि एयरलाइन तुर्की एयरलाइंस के वेट-लीज्ड विमानों का ऑपरेशन कर रही है।
वेट लीजिंग व्यवस्था के तहत विमान देने वाली एयरलाइन ही चालक दल, रखरखाव और बीमा जैसी जिम्मेदारियों को संभालती है। एल्बर्स ने भरोसा दिलाया कि इंडिगो पैसेंजर्स की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे।
वहीं 15 मई को एविएशन सिक्योरिटी रेगुलेटर BCAS ने “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में” तुर्कीये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।
यह कदम तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने और पड़ोसी देश में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया था।