Last Updated on May 30, 2025 20:28, PM by Pawan
Inox Wind Q4 Results: मल्टीबैगर पावर कंपनी आइनॉक्स विंड (Inox Wind) ने अपने तिमाही नजीतों की घोषणा कर दी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही (Q4 Results) में पावर कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 302% बढ़ा है जबकि आय में 142% की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार (30 मई) को पावर स्टॉक (Power Stock) 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 195 रुपये पर बंद हुआ है.