Last Updated on May 30, 2025 20:26, PM by Pawan
स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स (एसजीडीएल) का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू दोगुना हो गया। इसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में इजाफा का बड़ा हाथ है। नए कस्टमर्स बनाने के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। कंपनी ने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाया है, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन ऑफर किए। कंपनी स्ट्रॉन्ग डिमांड का फायदा उठाने के लिए अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाकर चार गुना करना चाहती है।
कंपनी ने एक तरफ नए ग्राहक बनाए तो दूसरी तरफ उसने पुराने ग्राहकों को अपने साथ जोड़कर रखा। SGDL का प्रोडक्शन वॉल्यूम साल दर साल आधार पर 53 फीसदी बढ़कर 460 किलोग्राम प्रति माह हो गया। गोल्ड की कीमतों में 40 फीसदी उछाल से भी कंपनी के रेवेन्यू की ग्रोथ अच्छी रही। ग्रॉस मार्जिन में साल दर साल आधार पर 90 बेसिस प्वाइंट्स का इम्प्रूवमेंट दिखा। एबिड्टा मार्जिन में साल दर साल आधार पर 110 बेसिस प्वाइंट्स का इम्प्रूवमेंट आया। एसजीडीएल का प्रदर्शन आगे भी बेहतर बने रहने की उम्मीद है।
SGDL ने FY27 तक 7,600 करोड़ रुपये रेवेन्यू का गाइडेंस दिया है। यह अगले दो साल में 46 फीसदी CAGR होगी। कंपनी लगातार अपने क्लाइंट्स की संख्या बढ़ा रही है। FY25 के अंत तक यह PN Gadgil Jewellers, Carat Lane और आदित्य बिड़ला की चेन Indriya को क्लाइंट बनाने में कामयाब रही। कंपनी का फोकस बड़ी कंपनियों के साथ मिड लेवल की ज्वैलरी चेन पर भी है। कंपनी को मलेशिया की एक कंपनी से 200 किलोग्राम प्रति माह का रेकरिंग ऑर्डर मिला है। पहले कंपनी 60 किलोग्राम प्रति माह एक्सपोर्ट करेगी। फिर, धीरे-धीरे इसे बढ़ाएगी। कंपनी ने दुबई और मलेशिया के बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का प्लान बनाया है।
आगे कंपनी की प्रॉफिट कमाने की क्षमता में इम्प्रूवमेंट की उम्मीद है। कंपनी ने पिछली दो से तीन तिमाहियों में इंडस्ट्री के दिग्गज और अनुभवी लोगों को अपने साथ जोड़ा है। इससे कंपनी की लीडरशिप और मैनेजमेंट टीम स्ट्रॉन्ग हुई है। कंपनी ने आकाश तालेसारा को सेल्स और डेवलपमेंट का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इससे नए बिजनेस के साथ ही एडवान्स गोल्ड सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। संदीप रॉय को हेड ऑफ ऑपरेशन नियुक्त किया गया है।
Sky Gold and Diamonds का स्टॉक 30 मई को मामूली तेजी के साथ 393 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 220 फीसदी रहा है। हालांकि, 2025 में अब तक इसने कोई रिटर्न नहीं दिया है। अभी कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 23 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। निवेशक इस स्टॉक में गिरावट पर निवेश कर सकते हैं।
