Last Updated on May 31, 2025 5:41, AM by Pawan
Nykaa Q4 Results: FSN E-Commerce Ventures Ltd., जो Nykaa ब्रांड नेम से जानी जाती है, ने शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजे जारी किए. कंपनी ने इस तिमाही में जबरदस्त लाभ दर्ज किया है, जहां शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 193% बढ़कर ₹20 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹7 करोड़ था.
चौथी तिमाही यानी Q4 FY2025 में Nykaa का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) सालाना आधार पर 27% बढ़कर ₹4,102 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में 24% की बढ़त दर्ज की गई, जो ₹2,062 करोड़ रहा. इस तिमाही में EBITDA में सबसे उल्लेखनीय उछाल देखा गया, जो 43% बढ़कर ₹133 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया.
पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो Nykaa ने कुल ₹15,604 करोड़ का GMV हासिल किया, जो साल दर साल 25% की ग्रोथ है. सालाना ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹7,950 करोड़ रहा, जिसमें 24% की बढ़त दर्ज की गई. पूरे साल के लिए EBITDA ₹474 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6.0% हो गया, जो कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार है.
Q4 FY2025 में ग्रॉस प्रॉफिट ₹909 करोड़ रहा, जो सालाना 28% की वृद्धि है. प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) इस तिमाही में ₹40 करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें साल दर साल 102% की बढ़त दर्ज की गई.
Nykaa के लिए यह नतीजे कंपनी की वित्तीय मजबूती दिखाते हैं. साथ ही ये भी दिख रहा है कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने डिजिटल और ब्यूटी सेगमेंट में संतुलित और टिकाऊ ग्रोथ को बनाए रखा है. इन परिणामों से निवेशकों में कंपनी को लेकर विश्वास और बढ़ने की संभावना है. सोमवार को शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी. आज Nykaa Share 0.68% की हल्की बढ़त के साथ 203 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
