Uncategorized

कमजोर बाजार में Power कंपनी को गुड न्यूज! 17.6 करोड़ डॉलर का मिला ठेका, 3 महीने में 38% रिटर्न | Zee Business

कमजोर बाजार में Power कंपनी को गुड न्यूज! 17.6 करोड़ डॉलर का मिला ठेका, 3 महीने में 38% रिटर्न | Zee Business

Last Updated on May 31, 2025 9:47, AM by

 

Waaree Energies Share Price: बाजार में कमजोरी के बीच रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारे एनर्जीज (Waaree Energies) के लिए गुड न्यूज है. पावर कंपनी सब्सिडियरी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में Waaree Energies ने कहा कि उसे 586 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 17.6 करोड़ डॉलर का है. शुक्रवार (30 मई) को पावर स्टॉक (Power Stock) 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 2998.75 रुपये ट्रेड कर रहा है.

Waaree Energies Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वारे एनर्जीज की सब्सिडियरी वारे सोलर अमेरिका (Waaree Solar Americas) को 28 मई 2025 को एक प्रतिष्ठित ग्राहक से 586 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 17.6 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है. यह ग्राहक अमेरिका में यूटिलिटी-स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट और संचालन करने वाला एक प्रमुख डिवेलपर और ओनर-ऑपरेटर है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Waaree Energies IPO लिस्टिंग

बता दें कि Waaree Energies का आईपीओ अक्टूबर के महीने में आया था. इसका इश्यू प्राइस 1,503 रुपये प्रति शेयर था. 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर शेयर की लिस्टिंग 66.3% प्रीमियम पर 2,500 रुपये पर हुई थी.

Waaree Energies Q4 Results

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में वारे एनर्जीज ने शानदार नतीजा पेश किया है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 254.52 फीसदी बढ़कर 648.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 182.92 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की आय 37.69 फीसदी चढ़कर 4,140.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 3,007.44 करोड़ रुपये थी.

मार्च तिमाही में पावर कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 116.27 फीसदी बढ़कर 1,059.57 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 489.94 करोड़ रुपये था. इस दौरान EBITDA मार्जिन 16.29 फीसदी से बढ़कर 25.59 फीसदी रहा.

Waaree Energies Share Price

पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 3,740.75 रुपये है और 52 वीक लो 1,808.65 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 85,896.24 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 8.15% और 1 महीने में 14.84% तक चढ़ा है. जबकि बीते 3 महीने में शेयर में 38 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. पिछले 6 महीने में शेयर का रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा रहा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top