Markets

L&T शेयर प्राइस : MMRDA ने 14000 करोड़ रुपये का टेंडर रद्द किया, लार्सन एंड टुब्रो को मिली बड़ी राहत

L&T शेयर प्राइस : MMRDA ने 14000 करोड़ रुपये का टेंडर रद्द किया, लार्सन एंड टुब्रो को मिली बड़ी राहत

Last Updated on May 30, 2025 15:05, PM by

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बाद MMRDA ने 14,000 करोड़ रुपये का टेंडर रद्द कर दिया है। इससे L&T को बड़ी राहत मिली है। MMRDA ने टेंडर रद्द करने की बात SC में कही है। MMRDA का कहना है कि आगे के एक्शन पर महाराष्ट्र सरकार फैसला लेगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिंता जताए जाने के बाद MMRDA ने टेंडर रद्द किया है। 14,000 करोड़ रुपए के टेंडर पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी। इस टेंडर पर सुप्रीम कोर्ट ने MMRDA और महाराष्ट्र सरकार को लेकर सवाल उठाए थे।

MMRDA ने L&T को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बोली लगाने वाली कंपनियों पर भी सवाल उठाए थे। L&T ने 30 दिसंबर, 2024 को अपनी तकनीकी और वित्तीय बोलियां पेश की थीं। तकनीकी बोलियां 1 जनवरी, 2025 को खोली गईं, लेकिन कंपनी ने दावा किया कि उसके बाद उसे कोई सूचना नहीं मिली। L&T की याचिका में कहा गया थी कि MMRDA द्वारा संवाद न करने से टेंडर प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता के सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है।

MMRDA ने कौन से टेंडर रद्द किए

 

MMRDA ने फाउंटेन होटल जंक्शन से भायंदर के बीच एलिवेटेड रोड और गोमुख से फाउंटेन होटल जंक्शन के बीच अंडरग्राउंड रोड के लिए जारी टेंडर रद्द किए हैं। इसके पहले 20 मई को मुंबई उच्च न्यायालय ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड को ठाणे-घोड़बंदर से भयंदर टनल और एलिवेटेड सड़क परियोजनाओं के लिए वित्तीय बोलियां खोलने को चुनौती देने वाली याचिकाओं में राहत देने से इनकार कर दिया था। इस प्रोजेक्ट की लागत 14,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( MMRDA) द्वारा शुरू की गई ये दो परियोजनाएं ठाणे और मीरा-भयंदर को 5 किलोमीटर लंबी जुड़वां सुरंगों के माध्यम से जोड़ती हैं,जिनकी लंबाई 14.6 मीटर है। इसकी लागत 8000 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट गोमुख से फाउंटेन होटल जंक्शन तक है। इसके अलावा 6,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 9.8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड क्रीक रोड ब्रिज प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल है जो भयंदर को ठाणे के घोड़बंदर रोड से जोड़ेगा। मुंबई कोस्टल रोड परियोजना के विस्तार का हिस्सा है।

लार्सन एंड  बात करें तो NSE पर ये शेयर 18.80 रुपए यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 3675 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,963.50 रुपए और दिन का लो 3,654.50 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,244,658 शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 516,994 करोड़ रुपए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top