Markets

एक एक्सपर्ट ने 4 दिनों में 5% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 5 नये स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

एक एक्सपर्ट ने 4 दिनों में 5% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 5 नये स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

Last Updated on May 30, 2025 15:08, PM by

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.23 % का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 5.9% का रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर गौरव शर्मा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.42% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jyoti CNC

 

प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 1288 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1240 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Piramal Enterprises

अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 1102 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1070 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Home First Finance

गौरव शर्मा ने इस स्टॉक में 1242 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1360 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Graphite India

प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 561 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 630 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 538 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Elgi Equipments

गौरव शर्मा ने इस स्टॉक में 536 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 580 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top