Last Updated on May 30, 2025 11:49, AM by
Deepak Nitrite Shares: केमिकल इंटरमीडिएट्स कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है जिसके चलते इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक टूट गया। बिकवाकी का यह दबाव घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के बेयरेश रुझान पर आया है जिसने इसके शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.73% की गिरावट के साथ ₹2043.40 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.05% टूटकर ₹2036.70 के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 1 अगस्त 2024 को यह ₹3168.65 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे 43.81% फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1780.50 पर आ गया था।
Motilal Oswal ने क्यों घटाई Deepak Nitrite की रेटिंग?
किसी कमोडिटी केमिकल कंपनी के महंगे वैल्यूएशन के चलते दीपक नाइट्राइट की रेटिंग मोतीलाल ओसवाल ने घटाकर सेल कर दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹1,650 पर फिक्स किया है। उम्मीद से खराब प्रदर्शन और कमजोर गाइडेंस के चलते ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान में 10% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 12% की कटौती कर दी है तो EPS को लेकर वित्त वर्ष 2026 के लिए 12% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 11% की कटौती कर दी है। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि आगे चलकर इन अनुमानों में और गिरावट का रिस्क है।
बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?
मोतीलाल ओसवाल ने दीपक नाइट्राइट के शेयरों की रेटिंग घटा दी है और टारगेट प्राइस ₹1,650 पर फिक्स किया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इसे फिर से ₹2000 के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। हालांकि दूसरी तरफ मॉर्गन स्टैनले ने इसे ₹2421 के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नियर टर्म में कमजोरी और हाई वैल्यूशन के चलते होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹1,997 से ₹2,073 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दीपक नाइट्राइट की सेल्स और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार धीरे-धीरे होने की उम्मीद है, जो इसके कैपिटल एक्सपेंडिचर की स्पीड के अनुरूप होगा, जिसका बड़ा हिस्सा वित्त वर्ष 2028 के लिए तय है।
