Uncategorized

गिरते बाजार में 15 फीसदी उछल गया सुजलॉन एनर्जी का शेयर, जानिए कहां तक जा सकती है कीमत

गिरते बाजार में 15 फीसदी उछल गया सुजलॉन एनर्जी का शेयर, जानिए कहां तक जा सकती है कीमत

Last Updated on May 30, 2025 11:07, AM by

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार आज फ्लैट ट्रेड कर रहा है। इस बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 15% तक बढ़ गए। बीएसई पर यह शेयर 74.30 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 365% बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 254 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है। यह 73% बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 2,179 करोड़ रुपये थी।

पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी का मुनाफा 205% बढ़ा है। यह 387 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कमाई 27% बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये से 3,773 करोड़ रुपये हो गई है। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 में 2,072 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में यह 660 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई 67% बढ़कर 10,851 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2024 में यह 6,497 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्चा भी बढ़ा है। यह 3,274 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में यह 2,611 करोड़ रुपये था और पिछले साल इसी तिमाही में 1,927 करोड़ रुपये था

कहां तक जा सकती है कीमत

ट्रेंडलाइन के अनुसार सुजलॉन एनर्जी का औसत टारगेट प्राइस 70 रुपये है। आठ एनालिस्ट इस स्टॉक को ट्रैक कर रहे हैं। उन्होंने इसे खरीदने की सलाह दी है। पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक 31% बढ़ा है। इसी तरह पिछले दो साल में इसमें 532% तेजी आई है। सुजलॉन का मार्केट कैप 89,291 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 86.04 रुपये है जबकि न्यूनतम स्तर 44.21 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top