Markets

Market today : आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 25000 का स्तर, 30 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market today : आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 25000 का स्तर, 30 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Last Updated on May 30, 2025 11:08, AM by

Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स में 30 मई को सुस्त शुरुआत देखने को मिली। हालांकि GIFT निफ्टी में कुछ तेजी है। आज सुबह 50 शेयरों वाला यह इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 24,940 के आसपास कारोबार कर रहा था। इससे उम्मीद बढ़ गई है कि निफ्टी आज के सत्र में 25,000 अंक को फिर से हासिल कर सकता है। पिछले कारोबारी सत्र में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी के कारण उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी इंट्राडे के निचले स्तर से उबरकर हरे निशान में बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 8 प्रतिशत की तेज गिरावट आई थी। यह बाजार की घबराहट में कमी आने का संकेत है।

कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 884 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,286 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस साल अब तक एफआईआई 1,14,964 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं। जबकि डीआईआई ने 2,66,169 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 29 मई को बढ़कर 0.86 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.76 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

 

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 8.87 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 16.42 के स्तर पर आ गया। इससे तेजड़ियों को राहत मिली। यह इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है यह एक अच्छा संकेत है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी में तेजी का रुझान कायम रहने की उम्मीद है। आने वाले कापोबारी सत्रों में इसमें 25,200-25,300 का स्तर देखने को मिल सकता है। 24,700-24,650 के तत्काल सपोर्ट से ऊपर बने रहने पर तेजी बढ़ सकती है। पिछले 12 सत्रों से नफ्टी 25,200-24,400 की रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। बजाज ब्रोकिंग का मानना है कि निफ्टी में कंसोलीडेशन का दौर आगे बढ़ेगा। नीचे की ओर इसके लिए 24,700-24,650 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, 24,400-24,500 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट है।

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ़्टी बैंक 55,000 के स्तर से ऊपर मजबूती से टिका रहता है तब तक किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। इस स्तर सबसे ज्यादा पुट राइटर और इंट्राडे सपोर्ट है। लेकिन साफ तौर पर कहें तो लगभग एक महीने से तेजड़िए और मंदड़िए दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे नहीं हटा है। इससे बाजार की दिशा साफ नहीं है। हर उछाल पर बिकवाली आ रही है। बैंक निफ्टी के लिए 55,000 पर बड़ा सपोर्ट है। इसके नीचे जाने पर बिकवाली बढ़ सकती है। वहीं, 55,700 से ऊपर जाने पर तेज उछाल देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top