Uncategorized

Stocks to Buy: आज IFCI और MMTC समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज IFCI और MMTC समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on May 29, 2025 7:18, AM by

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी। आईटीसी के साथ ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया था। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी में ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी की ओर से हिस्सेदारी घटाए जाने के बाद कंपनी का शेयर टूटा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक यानी 0.29 फीसदी फिसलकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 307.61 अंक तक नीचे आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,752.45 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी। बीएटी पीएलसी ने थोक सौदे के जरिये 12,927 करोड़ रुपये (1.51 अरब डॉलर) में समूह में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक शामिल थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें IFCI, Techno Electric, Schneider, ITI Ltd, MMTC, Life Insurance Corporation और Alok Industries हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Escorts Kubota, Action Construction Equipment, Gujarat Fluorochemicals, Sundaram Finance, 3M India, Kirloskar Brothers और Aurobindo Pharma के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top