Last Updated on May 27, 2025 9:41, AM by
Top 20 Stocks Today- आज वायदा की 5 कंपनियां Bosch, हिंदुस्तान कॉपर, LIC, इंफो एज और NMDC अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। अनुमान के मुताबिक इंफो एज का मुनाफा 32% बढ़ सकता है। NMDC के प्रॉफिट में 37 % का उछाल देखने को मिल सकता है। इसकी वजह से आज इन कंपनिनों और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Interglobe Aviation और Hindustan Copper सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. AUROBINDO PHARMA (GREEN)
Q4 में US बिक्री करीब 4% बढ़कर 47 करोड़ डॉलर रही। यूरोप में 17.2% की ग्रोथ रही और ग्रोथ मार्केट में दबाव देखने को मिला
2. BAYER CROPSCIENCES (GREEN)
Q4 में आय 32% और मुनाफा 49% बढ़ा। EBITDA ग्रोथ 75% रही और मार्जिन भी 4% बढ़ी
प्रमोटर ब्लॉक डील में 5.62% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील का साइज 1177 करोड़ रुपये है। इसका फ्लोर प्राइस 740 रुपये/शेयर है। मौजूदा भाव से फ्लोर प्राइस 3.3% डिस्काउंट पर है
4. INTERGLOBE AVIATION (RED)
IndiGo में आज 7000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर राकेश गंगवाल 3.4% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 5,175 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 4.5% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है
आज नॉन-रिटेल के लिए कंपनी का OFS खुलेगा। OFS में Sagility BV 15.02% हिस्सेदारी बेचेगी। OFS के लिए फ्लोर प्राइस `38 रुपये/शेयर तय किया गया है
6. BAJAJ HEALTHCARE (RED)
Q4 में आय 15% बढ़कर 154.5 करोड़ रुपये रही। EBITDA में 26% की गिरावट रही। मार्जिन 11.95% से घटकर 7.64% रही
सेबी के एक्शन से आज स्टॉक में मंदी नजर आ सकती है
8. BAJAJ HEALTHCARE (RED)
Q4 में आय 15% बढ़कर 154.5 करोड़ रुपये रही। EBITDA में 26% की गिरावट रही। मार्जिन 11.95% से घटकर 7.64% रही
9. AMBER ENTERPRISES (GREEN)
इस स्टॉक में F&O में शामिल किया जायेगा। संभवतः 27 जून से इसकी F&O में एंट्री होगी
मेटल शेयर आज फोकस में है लिहाजा इसमें तेजी देखने को मिल सकती है
वीरेंद्र कुमार की टीम
एक्सचेंज से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिली। शेयर सभी एवरेजेज के ऊपर बंद हुआ
मेटल शेयरों में लॉन्ग बने, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है
3. HINDUSTAN COPPER (GREEN)
शेयर फरवरी के बाद की ऊंचाई पर बंद हुआ। लिहाजा इसमें शॉर्ट-कवरिंग संभव है
शेयर CY25 की ऊंचाई पर पहुंचा। शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
5. APOLLO HOSPITAL (GREEN)
शेयर में तेजी संभव है। इसमें एक्सपायरी से पहले शॉर्ट-कवरिंग संभव है
टू-व्हीलर शेयरों में तेजी जारी है। इसमें 200DEMA के ऊपर मजबूत मोमेंटम देखने को मिला
निफ्टी FMCG में ब्रेकआउट संभव है औ, बेहतर मॉनसून बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है
मिडकैप IT शेयरों में तेजी संभव है लिहाजा शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है
एक्सपायरी से पहले OMCs शेयरों में तेजी संभव है
10. SUPREME INDUSTRIES (GREEN)
शेयर में मोमेंटम जारी है इसमें 100DEMA के ऊपर शॉर्ट-कवरिंग संभव है