Uncategorized

KSH International: आने वाला है ₹745 करोड़ का एक और IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; रहेंगे ₹420 करोड़ के नए शेयर

KSH International: आने वाला है ₹745 करोड़ का एक और IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; रहेंगे ₹420 करोड़ के नए शेयर

Last Updated on May 25, 2025 9:44, AM by

KSH International IPO: पुणे की कंपनी केएसएच इंटरनेशनल कर्ज कम करने और पूंजीगत व्यय के लिए IPO के जरिए 745 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी भारत में मैग्नेट वाइंडिंग तारों की तीसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। 22 मई को जमा किए गए DRHP के अनुसार, IPO में 420 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर्स, हेगड़े परिवार की ओर से 325 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-IPO राउंड में 84 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। केएसएच इंटरनेशनल के IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कितनी पुरानी है कंपनी

 

केएसएच इंटरनेशनल की शुरुआत 1981 में हुई थी। इसकी महाराष्ट्र के पुणे और रायगढ़ में 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के सुपा, अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) में चौथी फैसिलिटी बना रही है। इसके पहले चरण के ऑपरेशंस वित्त वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।

मैग्नेटिक वाइंडिंग वायर्स, ट्रांसफार्मर, मोटर्स, अल्टरनेटर और जेनरेटर में महत्वपूर्ण कंपोनेंट होते हैं। इनका इस्तेमाल कई इंडस्ट्रीज जैसे पावर, इंडस्ट्रियल्स, रेलवे, ऑटोमोटिव्स, होम अप्लायंसेज, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग में किया जाता है।

किन-किन कंपनियों को करती है सप्लाई

KSH International अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई मुख्य रूप से कई ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को करती है। इनमें भारत बिजली, वर्जीनिया ट्रांसफॉर्मर कॉर्पोरेशन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, जॉर्जिया ट्रांसफार्मर कॉर्पोरेशन, हिताची एनर्जी इंडिया, सीमेंस एनर्जी इंडिया, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया, TBEA, तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया), मीडेनशा कॉर्पोरेशन, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, एमिरेट्स ट्रांसफॉर्मर एंड स्विचगियर आदि शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल

केएसएच इंटरनेशनल ने अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से लगभग 226 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करने की योजना बनाई है। कंपनी पर 21 अप्रैल, 2025 तक 360.9 करोड़ रुपये का कर्ज था। इसके अलावा, 90 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सुपा और चाकन फैसिलिटीज के लिए नई मशीनरी खरीदने और उन्हें सेट करने के लिए किया जाएगा। 10.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सुपा फैसिलिटी में बिजली उत्पादन के लिए छत पर सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

केएसएच इंटरनेशनल का वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 40.3 प्रतिशत बढ़कर 37.4 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 31.8 प्रतिशत बढ़कर 1,382.8 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि में कंपनी का मुनाफा 49.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1,420.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top