Last Updated on May 25, 2025 7:42, AM by
NTPC Q4 results, Dividend: महारत्न कंपनी (Maharatna Company) एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) का कंसो मुनाफा 22% बढ़ा है. वहीं आय में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. शुक्रवार (23 मई) को महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 344.50 रुपये पर बंद हुआ है.