Uncategorized

अगले हफ्तों में आने वाले IPO में निवेश करने जा रहे हैं? पहले इन बातों को जरूर जान लें

अगले हफ्तों में आने वाले IPO में निवेश करने जा रहे हैं? पहले इन बातों को जरूर जान लें

Last Updated on May 25, 2025 7:42, AM by

आईपीओ की दुनिया में रौनक लौट रही है। अगर ट्रेंड आगे जारी रहा तो 2025 भी आईपीओ के लिए 2024 की तरह शानदार रह सकता है। मनीकंट्रोल ने जनवरी 2024 से आए आईपीओ का विश्लेषण किया। इस दौरान आए 101 आईपीओ में से 58 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। करीब 6 फीसदी आईपीओ ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स की कीमतें लिस्टिंग प्राइस से दोगुनी हो गई हैं। करीब 42 फीसदी आईपीओ का रिटर्न निगेटिव रहा है। इनमें ओला इलेक्ट्रिक, स्विगी, ह्युंडई और एनटीपीसी ग्रीन जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

2025 के पहले 5 महीनों में कम आए आईपीओ

2025 के पहले करीब 5 महीनों में आईपीओ के मार्केट में थोड़ी सुस्ती दिखी है। जनवरी और फरवरी में सिर्फ 9 कंपनियों के आईपीओ आए। मार्च में सिर्फ एक कंपनी का आईपीओ आया। अप्रैल में कोई आईपीओ नहीं आया। मई बेहतर रहने की उम्मीद है। इस महीने आईपीओ की संख्या 7 रह सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि जून और आगे के महीनों में कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इन्हें निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

 

ह्युंडई ने पेश किया था सबसे बड़ा आईपीओ 

2024 की शुरुआत से अब तक तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इनमें Hyundai Motor, Swiggy और एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ शामिल हैं। सबसे बड़ा 27,858 करोड़ रुपये का आईपीओ ह्यूंडई का था। स्विगी का आईपीओ 11,327 करोड़ रुपये का था। एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये का था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले साल कंपनियों ने अंतिम वक्त में अपने आईपीओ टाल दिए। अब मार्केट में स्थितियां बेहतर होने के साथ कंपनियां फिर से आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं।

सेंटीमेंट बेहतर होने से आईपीओ मार्केट की रौनक लौटेगी

मार्केट एक्सपर्ट दीपक जसानी ने कहा, “इश्यू के लिए हाई वैल्यूएशन तय करने में मर्चेंट बैंकर्स का फायदा होता है। लेकिन, कई बार ज्यादा वैल्यूएशंस की वजह से इश्यू के शेयर महंगे हो जाते हैं। इससे लिस्टिंग के बाद इनवेस्टर्स की उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं।” ह्युंडई और स्विगी के आईपीओ का मार्केट को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन, मजबूत फंडामेंटल्स के बावूजद दोनों कंपनियों के शेयरों की कीमतें संघर्ष कर रही हैं। दूसरी तरफ, Jyto CNC Automation जैसी कंपनियां भी हैं, जिनके शेयरों में बड़ा उछाल आया है। KRN Heat Exchanger के शेयरों में भी लिस्टिंग के बाद तेजी दिखी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top