Last Updated on May 25, 2025 8:57, AM by
JK Cement Q4 Results, Dividend: सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सीमेंट कंपनी का मुनाफा 77 फीसदी बढ़ है, जबकि आय 13.7 फीसदी बढ़ी है. नतीजे के साथ कपंनी ने निवेशकों के लिए 150% डिविडेंड का ऐलान किया है. शुक्रवार (23 मई) को शेयर 0.32 फीसदी बढ़कर 5102.35 रुपये पर बंद हुआ है.
JK Cement Q4 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में JK Cement का मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 417.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 235.95 करोड़ रुपये पर था. कंपनी ने कहा कि उसकी आय में 13.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹3,343 करोड़ पर रही. पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में कंपनी ने ₹2,939 करोड़ की आय दर्ज की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस दौरान, कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 34.5% बढ़कर ₹736.6 करोड़ पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹547.5 करोड़ पर था. सीमेंट कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 18.63% से बढ़कर 22.03% पर पहुंच गया है.
JK Cement Dividend
सीमेंट कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान भी किया है. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वालेशेयर पर 15 रुपये यानी 150% के फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) की सिफारिश की है.
JK Cement Dividend Record Date
रिकॉर्ड डेट, वार्षिक आम बैठक और डिविडेंड के भुगतान के लिए 8 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतदान के लिए पात्रता निर्धारित करने की अंतिम तारीख 11 जुलाई 2025 है. डिविडेंड का भुगतान 14 अगस्त 2025 या उससे पहले कर दिया जाएगा