Markets

Market Views: बाजार आगे सीमित दायरे में कर सकता है काम, अच्छी ग्रोथ वाले शेयरों में करें फोकस

Market Views: बाजार आगे सीमित दायरे में कर सकता है काम, अच्छी ग्रोथ वाले शेयरों में करें फोकस

Last Updated on May 24, 2025 9:42, AM by

बाजार की मौजूदा तेजी कितनी टिकाऊ है। क्या बाजार का बुरा दौर खत्म होता दिख रहा है? और अब किन सेक्टर्स में ज्यादा दम दिख सकता है? इन सभी पर सीएनबीसी-आवाज से चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि बाजार आगे चलकर साइडवेज मोमेंटम (सीमित दायरा) दिखा सकता है। इन्वेस्टर्स इस बाजार में सिलेक्टिव होकर चल रहे है। जिन शेयरों में अच्छी ग्रोथ दिखाई दे उनमें निवेश करने की सलाह होगी। फिलहाल बाजार में ज्यादा तेजी की उम्मीद ना करें।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस , कैपिटल मार्केट शेयर जिस तरह बाजार में ट्रेड करते नजर आ रहे है। उनमें कंफर्ट नजर नहीं आ रहा है क्योंकि इनके वैल्यूएशन काफी महंगे हो गए है। वेल्थ मैनजमेंट कंपनियों के शेयर जैसे 360 वन, आनंदराठी, नुवामा जैसे शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में निवेश करें

 

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर ओवरऑल नजरिया पॉजिटिव नहीं हुआ है। हालांकि कुछ ऐसे सिलेक्टिव एफएमसीजी स्टॉक है जहां पर सिलेक्टिवली ग्रोथ नजर आ रही है। अगर वहां वैल्यूएशन रीजनेबल आती है तो निवेशक इन्वेस्ट कर सकते है, लेकिन एमएनसी -एफएमसीजी शेयर है वहां पर सेक्युलर ग्रोथ दिखाई दे रहा है। जिसके कारण उनकी ग्रोथ सीमित हो गई है। हालांकि वरुण ब्रेवेरीज, जीएम ब्रेवेरीज जैसे शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

वाइट गुड्स सेगमेंट में सिंफनी पसंद 

कंज्यूमर ड्यूरेबल स्पेस में वाइट गुड्स सेगमेंट में भी वैल्यू कंफर्ट नजर नहीं आ रहा है। हैवेल्स,  व्हर्लपूल जैसे शेयर वैल्यूएड नजर आ रहे है। हालांकि इस सेगमेंट में सिंफनी का शेयर बेहतर लग रहा है। इस शेयर के वैल्यूएशन बेहतर लग रहे है। स्टॉक का पीई काफी बेहतर है। लॉन्ग टर्म लिहाज से इस शेयर में निवेश करें तो अच्छे रिटर्न बनते नजर आएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top