FIIs Data: स्टॉक मार्केट में बीते हफ्ते जो ट्रेंड था, वो बिल्कुल ही अनिश्चित सा था, कभी तेज उछाल तो कभी तेज गिरावट, पूरे हफ्ते बाजार का ऐसा ही मूड था. और इसके पीछे एक बड़ा ट्रिगर थे- FIIs. क्योंकि इनकी नेट सेलिंग और बाइंग से ही बाजार में वॉलेटिलिटी बनी हुई थी. FIIs का मूड समझना हो तो नंबर्स पर नजर डालते हैं.
किस दिन कितना बेचा?
हफ्ते की शुरुआत हुई और सोमवार को ही इन्होंने 10,000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की. इस दिन DIIs ने 6000 करोड़ की खरीदारी की थी.
FIIs की रिकॉर्ड सेलिंग
)
इसके बाद मंगलवार को रिकॉर्ड बिकवाली आई है. 28 फरवरी 2025 के बाद FIIs ने सेकेंड हाइएस्ट वैल्यू की बिकवाली की. नेट बिकवाली करीब 17,000 करोड़ की थी. इसके पहले 28 फरवरी को MSCI इंडेक्स पर चेंजेस हुए थे तो उसे देखते हुए FIIs ने कैश सेगमेंट में 11,000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की थी.
DIIs ने की खरीदारी
)
मंगलवार को इसके उलट, DIIs ने 7 अप्रैल के बाद हाइएस्ट अमाउंट में खरीदारी भी की थी. कैश और F&O मिलाकर इन्होंने 13,000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी थी. 7 अप्रैल को ये डेटा 12,122 करोड़ के आसपास था.
एक्सपायरी पर आई बड़ी बिकवाली
)
फिर बुधवार को FIIs ने 2200 करोड़ की खरीदारी की. इसके बाद गुरुवार को यानी एक्सपायरी पर हमने फिर बड़ी बिकवाली देखी. विदेशी फंड्स ने कैश में 5000 करोड़ समेत नेट 11675 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 3700 करोड़ के शेयर खरीदे.
मई के पहले 15 दिनों में क्या बेचा-क्या खरीदा?
)
अब अगर मई के पहले 15 दिनों की बात करें तो कुछ सेक्टोरेल ट्रेंड्स निकलकर आए हैं, जहां FIIs ने Buy और Sell किया है. मई के पहले 15 दिनों में FIIs ने कुल 12,800 करोड़ की नेट खरीदारी की है. 40% पैसा BFSI- यानी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर में गया है. अच्छे नतीजों ने अट्रैक्ट किया. अप्रैल में भी BFSI में 18,409 करोड़ की खरीदारी हुई थी.
मई के पहले 15 दिनों में क्या बेचा-क्या खरीदा?
)
अब अगर नंबर्स देखें तो- Financial Services में 4,728 करोड़, Capital goods में 2,233 करोड़, Oil & gas में 2,130 करोड़ और ऑटो में 1,610 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.
किस सेक्टर में आई सबसे ज्यादा बिकवाली?
)
FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है. वहीं, लगातार दूसरे महीने रियल्टी और हेल्थकेयर से FIIs ने पैसे निकाले हैं. FMCG में नेट आउटफ्लो 1,057 करोड़, Realty में 842 करोड़, पावर में 720 करोड़, Consumer Durables में 622 करोड़ और Healthcare में 606 करोड़ रहा है.
बाजार पर रहेगी नजर
)
तो कुल मिलाकर, FIIs बिकवाली में लगे हुए हैं. बाजार का सेंटीमेंट फिलहाल थोड़ा कॉशस है. ग्लोबल ट्रिगर्स हैं, Q4 नतीजे भी अभी कुछ बचे हुए हैं, तो आगे भी इनका अप्रोच बहुत अहम रहेगा.