Uncategorized

70 साल पुरानी कंपनी को लगा झटका, चौथी तिमाही में 64% गिर गया मुनाफा, फिर भी दिया 250% का Dividend

70 साल पुरानी कंपनी को लगा झटका, चौथी तिमाही में 64% गिर गया मुनाफा, फिर भी दिया 250% का Dividend

 

West Coast Paper Q4 Results: साल 1955 से काम कर रही पेपर इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी West Coast Paper Mills ने शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 64.63% घटकर ₹46.14 करोड़ रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹130.42 करोड़ था.

तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर भी कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) में मुनाफा ₹67.41 करोड़ था, जो अब 31.55% की गिरावट के साथ ₹46.14 करोड़ पर आ गया.

राजस्व की बात करें तो इस तिमाही में कंपनी की आय ₹1,041 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹1,070 करोड़ की तुलना में करीब 3% कम है. इसी तरह, कुल आय 3.76% घटकर ₹1,086.12 करोड़ रही, जो कि पिछले साल ₹1,128.61 करोड़ थी.

कंपनी के खर्चों में इस बार बढ़ोतरी देखी गई. कुल खर्च 7.85% बढ़कर ₹1,030 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹955.03 करोड़ था. इस बढ़ोतरी का बड़ा कारण कच्चे माल की लागत रही, जो 26% उछलकर ₹657.99 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यह ₹521.9 करोड़ थी.

हालांकि, कर्मचारियों को दिए जाने वाले लाभों पर कंपनी ने कुछ नियंत्रण किया है. यह खर्च 8.23% घटकर ₹93.87 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹102.28 करोड़ था.

कंपनी के वित्तीय खर्चों में जबरदस्त उछाल आया है. वित्तीय लागत 131.42% बढ़कर ₹12.89 करोड़ हो गई, जो कि पिछले साल ₹5.57 करोड़ थी. कंपनी की कमाई पर भी दबाव नजर आया. ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) 52.4% गिरकर ₹80.8 करोड़ रह गई, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹169.6 करोड़ थी. EBITDA मार्जिन में भी भारी गिरावट आई है. यह 810 बेसिस पॉइंट घटकर 7.8% पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 15.9% था.

कमजोर नतीजों के बावजूद दिया Dividend

हालांकि इन कमजोर नतीजों के बावजूद, कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹5 का लाभांश देने की सिफारिश की है. यह 250% लाभांश दर है, जिसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा.

कमजोर नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर 2% गिरकर ₹467.80 पर बंद हुए. साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में 15% से अधिक की गिरावट आ चुकी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top