Last Updated on May 25, 2025 11:44, AM by
BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में आज कुछ ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है, जिससे कई निवेशक हैरान हैं। हालांकि यह गिरावट शेयर में कमजोरी के चलते नहीं आई है, बल्कि एक इसके पीछे एक तकनीकी वजह है। यह तकनीकी वजह है कंपनी के शेयरों का “एक्स-बोनस” होना, जिसके चलते इनका भाव अब कम हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
BSE लिमिटेड ने हाल ही में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया थी। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर कंपनी 2 बोनस शेयर दे रही है। इसके लिए शुक्रवार 23 मई को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। इसका मतलह है कि आज 23 मई से BSE के शेयर “एक्स-बोनस” पर ट्रेड करने लगे हैं। यानी, अब जो निवेशक BSE का शेयर खरीद रहे हैं, वे बोनस शेयर पाने के लिए हकदार नहीं होंगे।
कीमत में गिरावट की तकनीकी वजह
गुरुवार, 22 मई को BSE का शेयर 7,015 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। लेकिन शुक्रवार को एक्स-बोनस ट्रेडिंग के चलते यह शेयर 2,358 रुपये के भाव पर खुला। कुछ ट्रेडिंग ऐप्स में शेयर के गुरुवार के बंद भाव की तुलना शुक्रवार के एडजस्टेड ओपनिंग प्राइस से की गई, जिससे 66-67% की गिरावट दिख रही है। जबकि असल में यह गिरावट बोनस शेयर के एडजस्टमेंट की वजह से है।
बोनस के बाद भी शेयर में मजबूती
बोनस एडजस्टमेंट के बाद शुक्रवार को BSE के शेयर में 2% से अधिक की तेजी देखने को मिली और यह 2,389 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 96,000 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है।
हालांकि यह शेयर अपने एडजस्टेड 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,529.33 से लगभग 6 फीसदी नीचे है, लेकिन यह अभी भी जुलाई 2024 के अपने एडजस्टेड लो लेवल 705 रुपये से लगभग 240% ऊपर है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 5200 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कंपनी का बोनस डिटेल
BSE ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 27,46,52,718 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 23 मई (शुक्रवार) रखा गया था और बोनस शेयरों का एलॉटमेंट 26 मई (सोमवार) को माना जाएगा। बोनस शेयरों की लिस्टिंग 27 मई (मंगलवार) को होगी।
कंपनी का प्रदर्शन
हालिया मार्च तिमाही के दौरान BSE के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 362% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू 847 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 75% अधिक है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 594 करोड़ रुपये रहा, जो तीन गुना बढ़ा है और EBITDA मार्जिन 70% तक पहुंच चुका है।