Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Last Updated on May 23, 2025 11:45, AM by

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। इसके साथ ही अशोक लीलैंड, ग्लेनमार्क समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन तीनों कंपनियों और वायदा की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Container Corporation और Apollo Tyres सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

Q4 में आय 8.1% बढ़ी जबकि मुनाफा 19% घटा। EBITDA ग्रोथ 22% रही, मार्जिन 3% से ज्यादा बढ़ी। कंपनी को करीब 362 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ

 

2. GRASIM INDUSTRIES (RED)

Q4 में आय 32% बढ़कर 8,926 करोड़ रुपये रही। Q4 में घाटा 441 करोड़ रुपये से घटकर 288 करोड़ रुपये रहा। EBITDA पर 58% का दबाव, मार्जिन घटकर 2.5% रही

3. CONTAINER CORPORATION (RED)

Q4 में कंपनी की आय और मुनाफा 1.6% घटा। EBITDA पर 10% का दबाव देखने को मिला। मार्जिन भी 2% घटी। हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर का ऐलान हुआ है

Q4 में आय 10.5% और मुनाफा 75% घटा। EBITDA पर 23% का दबाव दिखा और मार्जिन घटकर 13.4% रही

तिमाही आधार पर कंपनी के नतीजे कमजोर रहे

वीरेंद्र कुमार की टीम

टू-व्हीलर शेयरों में मोमेंटम वापस लौटा। इस स्टॉक में 498-504 रुपये का स्तर अहम है

कैपिटल मार्केट शेयरों में तेजी बरकरार है। इसमें 3050 का अहम स्तर होगा

शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। स्टॉक ने 100DEMA को फिर से पार किया

टू-व्हीलर शेयरों में तेजी जारी है। शेयर सभी एवरेजेज के ऊपर नजर आया

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top