Markets

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, ITC और Sun Pharma समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, ITC और Sun Pharma समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on May 23, 2025 8:43, AM by

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में आज हरियाली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन 22 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 644.64 प्वाइंट्स यानी 0.79% की गिरावट के साथ 80951.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.82% यानी 203.75 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24609.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल यानी शनिवार 24 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

जेएसडब्ल्यू स्टील, अशोक लीलैंड, ग्लेनमार्क फार्मा, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, अशोका बिल्डकॉन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बीईएमएल, सेलो वर्ल्ड, कॉनकॉर्ड ड्रग्स, एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, नारायण हृदयालय, ट्रांसरेल लाइटिंग और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

शनिवार 24 मई को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एनटीपीसी, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, चंबल ब्रुअरीज एंड डिस्टिलरीज, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, आईएफजीएल रिफ्रैक्टरीज, इंडिगो पेंट्स, जागरण प्रकाशन, जेके सीमेंट, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स और रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर कल यानी शनिवार 23 मई को मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे पेश

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आईटीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 281.6% उछलकर ₹19807.88 करोड़ और रेवेन्यू 9.6% बढ़कर ₹17,248.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹12.2 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस से ₹15,179.4 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन में पहुंच गई। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.5% बढ़कर ₹5,986.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 37.1% से गिरकर 34.7% पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹7.85 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Sun Pharmaceutical Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सन फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19% गिरकर ₹2,153.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 8.1% उछलकर ₹12,958.8 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस ₹101.64 करोड़ से बढ़कर ₹361.7 करोड़, टैक्स पर खर्च 634.4% बढ़कर ₹1,093.7 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर 5.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है और विधि सांधवी की पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।

Honasa Consumer Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर होनासा कंज्यूमर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 18% गिरकर ₹25 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 13.3% उछलकर ₹533.6 करोड़ पर पहुंच गया।

MTAR Technologies Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एमटीएआर टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 181.7% बढ़कर ₹13.7 करोड़ और रेवेन्यू 28.1% उछलकर ₹183.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Metro Brands Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मेट्रो ब्रांड्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.7% गिरकर ₹95.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 10.3% उछलकर ₹642.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Power Mech Projects Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पावर मेह प्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53.8% बढ़कर ₹129.8 करोड़ और रेवेन्यू 42.4% उछलकर ₹1,853.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन पर भी रखें नजर

बीएसई सेंसेक्स से जुड़ने वाले शेयर

एशिया इंडेक्स ने 23 जून से बीएसई सेंसेक्स में ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल करने का फैसला किया है। ये नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक की जगह लेंगे। इसके अलावा बीएसई बैंकेक्स में केनरा बैंक की जगह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लेगा, जबकि बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स जल्द ही इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस की जगह लेंगे।

बल्क डील्स

MITCON Consultancy & Engineering Services

दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के 1,31,193 इक्विटी शेयर 80.52 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 460 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर टीडी पावर सिस्टम्स के अतिरिक्त 10.93 लाख शेयर खरीदे। ब्लेंड फंड 2 ने भी इसी कीमत पर 13.04 लाख शेयर खरीदे। वहीं दूसरी तरफ प्रमोटर्स-हितोशी मात्सुओ ने 460.09 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी के 21 लाख शेयर बेचे, निखिल कुमार ने 460.95 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 45 लाख शेयर और सफायर फिनमैन सर्विसेज एलएलपी ने 461.41 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 33 लाख शेयर बेचे। लावण्या शंकरन ने भी 463.28 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 16 लाख शेयर बेचे।

आज एलटीआईमाइंडट्री, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, हैवेल्स इंडिया, हिमाद्री स्पेशल्टी केमिकल, कीस्टोन रियलटर्स और सुला विनयार्ड्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंटेराइज ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की और धामपुर शुगर मिल्स के बायबैक की एक्स-डेट है तो महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, हिमालय फ़ूड इंटरनेशनल, पर्पल फाइनेंस और एसईपीसी के राइट्स की। इसके अलावा विकसित इंजीनियरिंग के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, आरबीएल बैंक, डिक्सन टेक और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top