Uncategorized

Borana Weaves IPO: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, अब तक 64 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भी दिखा जोश

Borana Weaves IPO: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, अब तक 64 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में भी दिखा जोश

Last Updated on May 22, 2025 15:07, PM by

Borana Weaves IPO: टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी बोराना वीव्स (Borana Weaves) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। IPO को तीसरे और अंतिम दिन यानी आज 22 मई को अब तक करीब 64 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। NSE पर उपलब्ध दोपहर 12.18 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 36.89 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जबकि इसके बदले उसे अबतक 3.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।

बोराना वीव्स के IPO को अब तक सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) से मिली है, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 134 गुना सब्सक्राइब किया है। रिटेल निवेशक भी पीछे नहीं रहे और अब तक अपने हिस्से को 132 गुना सब्सक्राइब कर चुके हैं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की कैटेगरी में कंपनी को अब तक 6.3 गुना सब्सक्राइब मिल चुका है।

IPO से जुड़ी डिटेल्स

बोराना वीव्स का आईपीओ मंगलवार 20 मई को बोली के लिए खुला था और आज 22 मई को इसके लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख है। Borana Weaves का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और कंपनी इस आईपीओ से 144.89 करोड़ रुपये जुटाएगी।

 

Borana Weaves का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसके तहत कंपनी 67.08 लाख नए शेयर जारी कर रही है और इससे ₹144.89 करोड़ जुटाएगी। कंपनी ने प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 रखा है। निवेशक न्यूनतम 69 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,904 बनता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 27 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर होने की संभावना है।

ग्रे मार्केट में भी दिखा जोश

IPO में भारी मांग का असर ग्रे मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। इनवेस्टरगेन पर मौजूद आंकड़ो के मुताबिक, बोराना वीव्स के अनलिस्टेड शेयर गुरुवार को 276 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि IPO के ऊपरी प्राइस बैंड 216 रुपये से 60 रुपये या करीब 28% अधिक है। वहीं IPO Watch की रिपोर्ट में ये शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 271 पर ट्रेड हो रहे हैं, जिसमें 55 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखा गया।

कंपनी प्रोफाइल

बेलराइज इंडस्ट्रीज एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है जो दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया, कमर्शियल वाहन और कृषि वाहनों के लिए सेफ्टी-क्रिटिकल सिस्टम और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है। इसके प्रमुख ग्राहक Bajaj, Honda, Hero, Tata Motors, Mahindra, Royal Enfield, VE Commercial Vehicles और Jaguar Land Rover हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top