Last Updated on May 22, 2025 11:40, AM by
Stocks On Broker’s Radar : चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान रही। कंपनी का मुनाफा 62 परसेंट बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए के पार निकला। फेस्टिवल, शादियों के सीजन और महाकुंभ से बिग बूस्टर मिला। रेवेन्यू में 24 परसेंट का उछाल देखने को मिला। पैसेंजर लोड फैक्टर भी सुधरकर 87% के पार निकला। सिटी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। दूसरी तरफ चौथी तिमाही में ONGC के नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का मुनाफा 22% से ज्यादा घटा। लेकिन रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ऑयल इंडिया और कोलगेट के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस –
Citi On Interglobe Aviation
सिटी ने इंटरग्लोब एविएशन पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6500 रुपये तय किया है। Q4 के नतीजे अनुमान से काफी अच्छे रहे। महाकुंभ से PLF को बड़ा बूस्टर मिला। सालाना आधार पर FY26 में ASK के लिए डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया।
Morgan Stanley On Interglobe Aviation
मॉर्गन स्टैनली ने इंटरग्लोब एविएशन पर राय देते हुए कहा कि 4QF25 EBITDA 5950 करोड़ रुपये रहा जो कि अनुमान से 13% ज्यादा रहा। 5 साल के बाद कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 6502 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने ओएनजीसी पर कहा कि इसका 4QFY25 में स्टैंडअलोन EBITDA 19600 करोड़ रुपये रहा। ये अनुमान से 3% कम रहा। तिमाही आधार पर गैस प्राइस रियलाइजेशन 4% बढ़ा। सालाना आधार पर स्टैंडअलोन ऑयल/गैस प्रोडक्शन 5%/4% बढ़ा। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 360 रुपये तय किया है।
गोल्डमैन सैक्स ने इस पर बिकवाली की राय दी है। इस पर 2630 रुपये का लक्ष्य दिया है। Q4 के कमजोर नतीजे देखने को मिले। सालाना आधार पर घरेलू रेवेन्यू में 1.8% की कमी आई। EBITDA में 6% की कमी नजर आई। EBITDA मार्जिन भी 170bps घटा है। ओरल केयर में कंपिटीशन से मार्जिन विस्तार में मुश्किल नजर आ रही है।
नोमुरा ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि अन्य खर्चें बढ़ने से कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर देखने को मिले। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल कॉल देकर इसका टारगेट प्राइस 460 रुपये तय किया