Markets

डिफेंस स्टॉक्स में 21 मई को दिखी रिकवरी, BEL समेत इन 4 शेयरों ने देखा सबसे ज्यादा उछाल

डिफेंस स्टॉक्स में 21 मई को दिखी रिकवरी, BEL समेत इन 4 शेयरों ने देखा सबसे ज्यादा उछाल

Last Updated on May 22, 2025 5:15, AM by Pawan

सप्ताह के पहले दो दिनों में मुनाफावसूली के बाद बुधवार, 21 मई के कारोबारी सत्र में डिफेंस स्टॉक्स में कुछ रिकवरी देखने को मिली। इस रिकवरी का नेतृत्व 4 शेयरों- डेटा पैटर्न्स इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनैमिक्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने किया। BSE पर भारत डायनैमिक्स का शेयर 4.4 प्रतिशत, डेटा पैटर्न्स इंडिया और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर 4 प्रतिशत, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। दिन में इन शेयरों ने क्रमश: 5 प्रतिशत, 7 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और लगभग 5 प्रतिशत की तेजी देखी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 52 वीक का नया हाई 383.75 रुपये क्रिएट किया।

मंगलवार को एक नोट में ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में डेटा पैटर्न्स उसकी पहली पसंद है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए ₹3,700 के टारगेट प्राइस के साथ “बाय” रेटिंग दोहराई है। यह बाजार में डेटा पैटर्न्स के शेयर के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है। यह शेयर के वर्तमान भाव से लगभग 35 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अगले दो वर्षों में ₹3,000 करोड़ तक के बड़े बाजार अवसर का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

डेटा पैटर्न्स के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में ऑर्डर इनटेक कमजोर था, लेकिन इसमें तेजी आने की उम्मीद है और इस साल कंपनी की कुल ऑर्डर बुक लगभग ₹1,000 करोड़ होने की संभावना है

BEL के मैनेजमेंट ने शेयर किया मजबूत गाइडेंस

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के मैनेजमेंट ने अपने ऑर्डर इनफ्लो के संबंध में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजबूत गाइडेंस शेयर किया है। BEL को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान ₹27,000 करोड़ तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इसमें क्विक-रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल ऑर्डर शामिल नहीं है, जिनकी वैल्यू ₹30,000 करोड़ है। इसके चलते ब्रोकरेज ने BEL के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। उम्मीद है कि शेयर अगले 12 महीनों में ₹450 के स्तर को छू लेगा।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 में अपने पीक एग्जीक्यूशन पर पहुंच जाएगी। P17 अल्फा शिप्स की डिलीवरी अभी दो महीनों में होने वाली है, जो कि तय समय से पहले है। कंपनी को अगले कुछ दिनों में नेक्स्ट जनरेशन कॉर्वेट प्रोजेक्ट की फॉर्मल बिड की घोषणा की भी उम्मीद है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top