Markets

TCS को BSNL से मिला ₹2903 करोड़ का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर, शेयर 1% चढ़कर बंद

TCS को BSNL से मिला ₹2903 करोड़ का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर, शेयर 1% चढ़कर बंद

Last Updated on May 21, 2025 19:06, PM by Pawan

भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सरकारी कंपनी BSNL से करीब 2,903.22 करोड़ रुपये का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर (APO) मिला है। टीसीएस ने शेयर बाजार को बताया है कि यह APO 18,685 साइट्स पर 4G मोबाइल नेटवर्क की प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, उसकी शुरुआत और सालाना मेंटेनेंस से जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि APO में उल्लिखित कुछ शर्तें पूरी करने और दस्तावेज दाखिल करने के बाद कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से डिटेल्ड परचेज ऑर्डर जारी किए जाएंगे।

टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 21 मई को BSE पर दिन में 1 प्रतिशत तक उछलकर 3535 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3524.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.75 लाख करोड़ रुपये है।

एक साल में TCS का शेयर 14 प्रतिशत लुढ़का

 

BSE के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 14 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,585.90 रुपये 2 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,060.25 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

Q4 में मुनाफा गिरा

TCS का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 12,502 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए मार्च 2025 तिमाही के दौरान मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 61,237 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च 49,105 करोड़ रुपये के रहे। मार्च 2024 तिमाही में खर्च 45,545 करोड़ रुपये के रहे थे।

 

TCS के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में TCS का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 255324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 240893 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 48797 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 46099 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top