Markets

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 22 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 22 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Last Updated on May 21, 2025 16:56, PM by

Stock market : लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद, भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी लौटती दिखी है। सेंसेक्स-निफ्टी 21 मई को बढ़त लेकर बंद हुए है। सेंसेक्स 410 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 81,596.63 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 130 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,813.45 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 81,327.61 के स्तर पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 81,186.44 के स्तर पर हुई थी। इंट्राडे में आज यह 800 अंक या 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 82,021.64 के हाई पर पहुंच गया।

निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की थी। आज यह इंडेक्स 24,744.25 पर खुला था। जबकि कल यह 24,683.90 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी आज इंट्राडे में 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 24,946.20 के हाई पर जाता दिखा था। बाजार में आई व्यापक खरीदारी के दम पर बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.90 फीसदी और 0.51 फीसदी की तेजी आई।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी सबसे ऊपर रहा, जिसमें 1.7 फीसदी की बढ़त हुई। उसके बाद निफ्टी फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक का नंबर रहा रहा। इनमें 1.3 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त हुई। इनके अलावा निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल में भी 0.7 फीसदी और 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।। नुकसान उठाने वालों इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।

 

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट ने कहा कि डेरिवेटिव आंकडों पर नजर डालें वायदा के कुल शेयरों में से 153 में तेजी आई जबकि 66 में गिरावट आई। डिक्सन, टीटागढ़, टोरेंट फार्मा, सोलर इंडस्ट्रीज और एचएफसीएल में भारी ओपन इंटरेस्ट ऐक्शन देखने को मिला है। निफ्टी ऑप्शन के मोर्चे पर, 25,000 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट बिल्डअप देखने को मिला है। जबकि 24,700 और 24,000 की स्ट्राइक में पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट रहा। पुट-कॉल रेशियो (PCR) 0.64 पर है, जो बाजार में सतर्कता की भावना बने रहने का संकेत है

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर ही सीमित रहा, जिससे पता चलता है कि ट्रेडर स्पष्ट संकेत की प्रतीक्षा में साइडवेज बने हुए हैं। निफ्टी में 24,700 से नीचे की गिरावट बाजार में करेक्शन बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर निफ्टी 21-ईएमए की ओर गिर सकता जो वर्तमान में 24,428 के आसपास स्थित है। कुल मिलाकर, जब तक निफ्टी 25,000 से नीचे रहता है, तब तक भावना निगेटिव बने रहने की संभावना है। हालांकि, अगर निफ्टी 25,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लेता तो फिर से तेजी बढ़ सकती है।

बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी मजबूती के साथ 24,400 के स्तर से ऊपर टिका रहेगा,बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का मानना ​​है कि निवेशकों को हाल की गिरावट पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए और इसके बजाय साफ संकेतों का इंतजार करना चाहिए। हालांकि उनका यह भी मानना है अगर किसी स्थिति में निफ्टी में 24,800 के नीचे चला जाता है तो शॉर्ट टर्म में बाजार में थोड़ी सुस्ती आ सकती है। लेकिन जब तक निफ्टी 24,400 के स्तर से ऊपर बना रहेगी तब तक शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। ऐसे में ट्रेडरों को एग्रेसिव लॉन्ग पोजीशनों से बचने और उन सेक्टरों या थीम पर फोकस करने की सलाह होगी जो तुलनात्मक रूप मजबूती दिखा रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top