Uncategorized

NTPC Green Energy Share: तीन गुना हो गया कंपनी का मुनाफा, 188% बढ़ा; Stock में 5% की तेजी

NTPC Green Energy Share: तीन गुना हो गया कंपनी का मुनाफा, 188% बढ़ा; Stock में 5% की तेजी

NTPC Green Energy Share Price: रिन्युएबल एनर्जी कंपनी NTPC Green Energy ने बुधवार को बाजार बंद होने से पहले FY25 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का चौथी तिमाही में कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 81 करोड़ से बढ़कर 233 करोड़ हो गया है. YoY आधार पर कंपनी की कंसो आय 508 करोड़ से बढ़कर 622 करोड़ हो गया. कामकाजी मुनाफा 437 करोड़ से बढ़कर 560 करोड़ हो गया है. कंपनी के मार्जिन में बड़ा सुधार हुआ है. सालाना आधार पर मार्जिन 86% से 90% हो गया है. अन्य आय 45 करोड़ से बढ़कर 129 करोड़ पर  आ गई है, जिससे कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top