Last Updated on May 21, 2025 16:08, PM by
Textile Stock Trident Q4 Results: टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन जारी किया है. रेवेन्यू में करीब 11% और मुनाफे में 135% का शानदार ग्रोथ दर्ज किया गया. मार्जिन्स में भी बड़ा सुधार दर्ज किया गया है. नतीजों के बाद शेयर में 15% से अधिक तेजी देखी जा रही है. कल यह शेयर 30 रुपए की रेंज में बंद हुआ था और इस समय 33.5 रुपए (Trident Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है