Dredging Corporation Shares: ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 21 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 18% तक उछलकर 795 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने एक दिन पहले वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसने 21.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 26 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी ने 16.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था और इसकी तुलना में यह 33% की ग्रोथ है।
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 67% बढ़कर 462.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली दिसंबर तिमाही से तुलना करें तो इसमें 42.5% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 300% की जोरदार बढ़ोतरी हुई और यह 76.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 970 बेसिस पॉइंट्स का सुधार हुआ और यह 16.6% रहा, जो पिछली तिमाही के 16.2% से भी अधिक है।
पूरे वित्त वर्ष (FY25) का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 1,142 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2024 में रहे 945 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से काफी अधिक है। वहीं कंपनी ने पूरे साल के दौरान 33.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि एक साल पहले इसे 27.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2025 में 18 करोड़ रुपये का एक एक्सेपशनल खर्च भी शामिल था, इसके बावजूद कंपनी मुनाफे में रही।
नतीजों के बाद उछला शेयर
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में आई तेजी और घाटे से मुनाफे में हुए बदलाव के चलते आज 21 मई को इसके शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ ने निवेशकों को आकर्षित किया। दोपहर 2.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 14.04 फीसदी की तेजी के साथ 773.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 7% नीचे रहा है।
डिस्क्लेमरः ळ्क्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।