PFC Q4 Results: पावर सेक्टर की कंपनियों को फाइनेंशियल सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी PFC (Power Financing Corporation) ने चौथी तिमाही के लिए नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर दिखाई दे रहे हैं. Q4FY25 में PFC का मुनाफा 5,109 करोड़ पर रहा है. इस तिमाही के लिए इसके 4,375 करोड़ पर रहने का अनुमान था. सालाना आधार पर ये 23% की ग्रोथ है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 4,135 करोड़ पर था.
कंपनी की NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) 5,910 करोड़ पर रही है. ये भी बाजार के अनुमान से ऊपर रही है. इसके 4,635 करोड़ पर रहने का अनुमान था. सालाना आधार पर ये 39% की ग्रोथ है, पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी ने 4,237 करोड़ का NII दिखाया था.
PFC Dividend 2025
कंपनी ने 2.05 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 जून तय की गई है.
PFC Share Price
नतीजों के बाद PFC Share के चार्ट पर एक तेज उछाल दर्ज हुआ. शेयर 3% की उछाल लेकर 421 के हाई पर चला गया.