Markets

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Last Updated on May 21, 2025 11:42, AM by

Top 4 Intraday Stocks: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24900 के पास पहुंचता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी भी करीब 400 प्वाइंट ऊपर चढ़ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुए। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने एल्केम लैब पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने टाटा टेक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए ग्रैन्यूल्स इंडिया पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने फाइजर पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Alkem Lab

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Alkem Lab के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 5400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 115 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 165/185 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 55 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Tech Future

 

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Tata Tech में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Tech में 754 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 775 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 740 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Grnules India

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Grnules India पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Grnules India में 518 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 530 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 511 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Pfizer

Mirae Asset Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Pfizer का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Pfizer के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 4968 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 7000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top